Skip to main content

ये कंपनियां नाम से लगती हैं देशी, पर हैं विदेशी।

हैलो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी ब्रांडेड कंपनियों के बारे में बताते हैं, जो नाम से तो देशी लगती हैं, पर हैं विदेशी।
Hello friends, today we tell you about some branded companies, which look native in name, but are foreign.

आपने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जिन प्रोडक्‍ट्स को देशी समझकर इस्‍तेमाल किया हो। वह अगर विदेशी निकल जाएं, तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, इंडिया में कई ऐसी विदेशी कंपनियां हैं जो देशी नाम रखकर अपने प्रोडक्‍ट्स को सेल कर रही हैं। इनकी आम शोहरत भी लोगों के बीच काफी अच्‍छी है। इतना ही नहीं लोगों को इनके प्रोडक्‍ट्स की आदत भी हो गई है। आज हम आपको इंडिया में फेमस ऐसी ही 7 कंपनियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

The products you have used in your daily life as a native.  How will you feel if foreigners leave.  Yes, there are many foreign companies in India that are selling their products with native names.  His general fame is also very good among the people.  Not only this, people have also become used to their products.  Today we are going to introduce you to 7 such famous companies in India.

बाटा कंपनी
स्‍कूल डेेज होंं या प्रोफेशनल लाइफ।
आप सबने बाटा के जूते जरूर पहने होंगे। इतना ही नहीं बाटा के जूते, चप्‍पल, स्‍लीपर्स, स्‍पोर्टस शूज ब्रांड बन चुके हैं। 1960 के दशक में बाटा के सफेद कैनवस स्नीकर दुनिया भर में छा गए थे, जिन्हें हम पीटी शूज के नाम से भी जानते हैं। लेकिन आपको ये जानकर खास हैरानी होगी कि बाटा कोई इंडियन कंपनी नहीं है। बल्कि यह एक स्विस कंपनी है जिसे चेज गणराज्‍य के बिजनेसमैन टॉमस बाटा ने 1894 में स्थापित किया था।

Bata Company
 Whether in school days or professional life.
 You all must have worn Bata shoes.  Not only this, Bata shoes, slippers, sleepers, sports shoes have become brands.  The white canvas sneakers of Bata swept across the world in the 1960s, which we also know as PT Shoes.  But you will be surprised to know that Bata is not an Indian company.  Rather it is a Swiss company founded in 1894 by Tomas Bata, a businessman from the Republic of Chez.

टाइड
टाइड हो तो व्‍हाइट हो। यह टैगलाइन तो आप सबने सुनी होगी। इस टैगलाइन से इतना जुड़ाव हो गया है कि लाेगों को लगने लगा है कि इस डिटर्जेंट के बिना कपड़े ठीक से साफ ही नहीं हो सकते हैं। लेकिन नाम से देशी लगने वाली यह कंपनी एक अमेरिकी कंपनी प्रॉक्‍टर एंड गैंबल है। टाइड इसी कंपनी का प्रोडक्‍ट है।

Tide
 White is white if it is tide.  You must have heard this tagline.  The tagline has become so attached that people have started feeling that clothes cannot be cleaned properly without this detergent.  But the company, which appears to be native by name, is Proctor & Gamble, an American company.  Tide is a product of this company.

स्‍टार टीवी
फिल्‍मों की बात हो या डेली सोप की। स्‍टार टीवी का नाम तो सबकी जुबान पर है। लेकिन अगर आप इसको देशी चैनल समझने की भूल कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि ये बिलकुल भी देशी नहींं है। ये स्‍टार टीवी दरअसल सैटेलाइट टेलीविजन एशियन रीजन है। यह 21st Century Fox के स्वामित्व वाली एशियाई टीवी सेवा है।

star TV
 Talk of movies or daily soap.  Star TV is named after everyone.  But if you are mistaking it as a native channel.  So let us tell you that it is not native at all.  This Star TV is actually the satellite television Asian region.  It is an Asian TV service owned by 21st Century Fox.

कोलगेट
क्‍या आपके टूथपेस्‍ट में नमक है। अक्‍सर ये ऐड आपकी जुबान पर रहता है। आपमें से कई लोग इसे इस्‍तेमाल भी कर रहे होंगे और अपने दांतों को कोलगेट की चमक से चमका भी रहे होंगे। नाम से देशी दिखने वाली यह कंपनी दरअसल एक अमेरिकी कंपनी है। कोलगेट टूथपेस्‍ट कोलगेट पॉलमोलिव कंपनी का ही प्रोडक्‍ट है।

Colgate
 Does your toothpaste have salt?  Often this ad stays on your tongue.  Many of you must have been using it and are also brightening your teeth with the glow of Colgate.  This company, which looks native by name, is actually an American company.  Colgate toothpaste is the product of Colgate Polymolive Company itself.

हिंदुस्‍तान यूनीलीवर लिमिटेड
आपके साबुन से लेकर आपके शैंपू और यहां तक की कई परफ्यूम ब्रांड्स भी हिंदुस्‍तान यूनीलीवर कंपनी के प्रोडक्‍ट हैं। नाम से हिंदुस्‍तानी इस कंपनी का मालिकाना हक एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर के स्वामित्व में है।

Hindustan Unilever Limited
 From your soap to your shampoos and even many perfume brands are products of Hindustan Unilever Company.  Hindustani by name is owned by the Anglo-Dutch company Unilever.

इंडियन मोटरसाइकिल
इंडियन मोटरसाइकिल के नाम से हो सकता है आपको लगे कि ये भारत की कोई बाइक कंपनी है। लेकिन ये बाइक वास्तव में एक अमेरिकन ब्रांड है। जिसे बेसिकली हेन्डी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कहा जाता है, लेकिन साल 1923 में इसका नाम बदलकर इंडियन मोटरसाइकिल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कंपनी रख दिया गया है।

Indian Motorcycle
 In the name of Indian motorcycle, you may think that it is a bike company in India.  But this bike is actually an American brand.  Originally called the Handy Manufacturing Company, but in the year 1923 it was renamed as Indian Motorcycle Manufacturing Company.

मैगी
 मैगी खाना किसको नहीं पसंद है , लेकिन क्या आप जानते है की मैगी देशी नहीं बल्की विदेशी प्रोडक्ट है। मैंगी का उत्पादन  स्विट्ज़रलैंड की कंपनी नेस्ले करती है, नेस्ले कंपनी मैगी के साथ ही कई और सामानों का भी उत्पादन करती है जो भारत में घर घर में इस्तेमाल होता है।

Maggie
 Who does not like Maggi food, but do you know that Maggi is not a foreign but a foreign product.  Mangi is produced by Nestle, a Swiss company, along with Maggi, the Nestlé company also produces many more items that are used in house to house in India.

लाइफ बॉय साबून
 लाउफ बॉय साबून भारत के ज्यादातर घरो में इसेतमाल किया जाता है , इस साबून के कई साल पूराने और सस्ते दाम के कारण इस भारतीय बाजार में काफी खरिदा जाता है, लेकिन ये साबून भी विदेशी कंपनी हिंदुस्तान युनिलिवर द्वारा ही बनाया जाता है।

Life Buoy Saboon
 Life buoy sabun is used in most of the houses in India, it is bought in this Indian market due to many years of sabun and cheap price, but this sabun is also made by foreign company Hindustan Unilever.

                                         Thank You.

Comments

Popular posts from this blog

Ocean Currents.

हैलो दोस्तों, आज हम लोग महासागरीय धाराओं के बारे में अध्ययन करेंगे। Hello friends, today we will study about ocean currents . महासागरीय धाराएं :- महासागर के जल के सतत एवं निर्देष्ट दिशा वाले प्रवाह को महासागरीय धारा कहते हैं। एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दूरी तक महासागरीय जल की एक राशि के प्रवाह को महासागरीय जलधारा (Ocean Current) कहते हैं. इन्हें समुद्री धाराएँ भी कहते हैं। वस्तुतः महासागरीय धाराएं, महासागरों के अन्दर बहने वाली उष्ण या शीतल नदियाँ हैं। प्रायः ये भ्रांति होती है कि महासागरों में जल स्थिर रहता है, किन्तु वास्तव मे ऐसा नही होता है। महासागर का जल निरंतर एक नियमित गति से बहता रहता है और इन धाराओं के विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं। प्राकृतिक धारा में प्रमुख अपवहन धारा एवं स्ट्रीम करंट होती हैं। एक स्ट्रीम करंट की कुछ सीमाएं होती हैं, जबकि अपवहन धारा के बहाव की कोई विशिष्ट सीमा नहीं होती। पृथ्वी पर रेगिस्तानों का निर्माण जलवायु के परिवर्तन के कारण होता है। उच्च दाब के क्षेत्र एवं ठंडी महासागरीय जल धाराएं ही वे प्राकृतिक घटनाएं हैं, जिनकी क्रियाओं के फलस्वरूप...

Air masses and Fronts.

हैलो दोस्तों, आज हम लोग वायु राशियां और वाताग्र के बारे में अध्ययन करेंगे। Hello friends, today we will study about Air masses and Fronts. वायु राशियां (Air masses) :- Image source- Google Image by- nationalgeographic.org वायुराशियाँ वायुमंडल का वह भाग हैं, जिसमें  तापमान तथा आद्रता  के भौतिक लक्षण क्षैतिज दिशा में एक समान होते हैं। ये वायु राशियां जिस मार्ग पर चलती हैं, उसकी तापमान और आद्रता सम्बन्धी दशाओं को परिमार्जित (Modify) करती हैं,  तथा स्वयं भी उनसे प्रभावित होती हैं। विश्व के विभिन्न भागों के मौसम में परिवर्तन विभिन्न वायुराशियों की क्रिया प्रतिक्रिया के कारण होती हैं। एक वायुराशि का  अनुप्रस्थ विस्तार कई हजार किमी  और ऊपर की ओर  क्षोभ मंडल  तक होता हैं। Air masses :- Air masses are the part of the atmosphere in which the physical characteristics of temperature and humidity are uniform in the horizontal direction.  These air quantities modulate the temperature and humidity conditions of the path on which they travel, an...

Heat Budget Of Earth.

पृथ्वी का ऊष्मा बजट (Heat Budget Of Earth) :- हैलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं पृथ्वी के ऊष्मा बजट के बारे में। तो आईए शुरू करते हैं - Hello friends, today we are going to talk about the Earth's heat budget.  So let's start ऊष्मा बजट (Heat Budget) :- पृथ्वी पर औसत तापमान सदैव एक सा ही बना रहता हैं, क्योकिं पृथ्वी पर जितनी ऊष्मा  सूर्यातप से प्राप्त  होती हैं उतनी ही ऊष्मा  पार्थिव विकिरण  द्वारा वापस अंतरिक्ष में चली जाती हैं। इस प्रकार पृथ्वी पर  ताप का संतुलन  बना रहता हैं। इसी को पृथ्वी का ऊष्मा बजट कहते हैं।  या दूसरे शब्दों में पृथ्वी पर आने वाली सौर्यिक विकिरण और बाहर जाने वाली पार्थिव विकिरण के लेखा जोखा को ऊष्मा बजट कहा जाता है। माना कि ऊष्मा की  100 Units  हैं। तब  35 uni t ऊष्मा पृथ्वी पर पहुंचने से पहले ही प्रवर्तित हो जाती हैं। 35 Unit  (कुल परावर्तित ऊष्मा) =  27 Unit  ( बादलों के ऊपरी छोर से)+  6 Uni t ( वायुमंडल के ऊपरी परत से)+ 2 Unit  (पृथ्वी के हिमाच्छादित क्षेत्रो ...