हैलो दोस्तों आज हम लोग संघनन(Condensation) के बारे में अध्ययन करेंगे। Hello friends, today we will study about condensation. संघनन(Condensation) :- Image source- Google Image by- Thinglink.com जल के गैसीय अवस्था से तरल या ठोस अवस्था में होने वाले परिवर्तन को संघनन कहते हैं। संघनन को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख कारक हैं। वायु की सापेक्षिक आर्द्रता तापमान में कमी जब वायुमंडल के तापमान में कमी आती हैं तो धूल कणों का संघनन शुरू हो जाता हैं। इन कणों को संघनन केंद्र कहते हैं। धूल, धुआँ और समुद्री नमक के कण अच्छे संघनन के केंद्र माने जाते हैं। संघनन की क्रिया से ओस, कुहरा, कुहासा तथा बादल बनते हैं, जोकि संघनन के ही विविध रूप हैं। वायु के जिस तापमान पर जल अपनी गैसीय अवस्था (जलवाष्प) से तरल या ठोस अवस्था में बदलता है तो उसे ओसांक कहते हैं। जब ओसांक हिमांक के नीचे होता हैं तो तुषार, हिम, पक्षाभ मेघ आदि का निर्माण होता हैं। जब ओसांक हिमांक से ऊपर ...
Comments
Post a Comment