हैलो दोस्तों, आज हम लोग वायु राशियां और वाताग्र के बारे में अध्ययन करेंगे।
Hello friends, today we will study about Air masses and Fronts.
वायु राशियां (Air masses) :-
Hello friends, today we will study about Air masses and Fronts.
वायु राशियां (Air masses) :-
Image source- Google Image by- nationalgeographic.org |
वायुराशियाँ वायुमंडल का वह भाग हैं, जिसमें तापमान तथा आद्रता के भौतिक लक्षण क्षैतिज दिशा में एक समान होते हैं। ये वायु राशियां जिस मार्ग पर चलती हैं, उसकी तापमान और आद्रता सम्बन्धी दशाओं को परिमार्जित (Modify) करती हैं, तथा स्वयं भी उनसे प्रभावित होती हैं।
विश्व के विभिन्न भागों के मौसम में परिवर्तन विभिन्न वायुराशियों की क्रिया प्रतिक्रिया के कारण होती हैं। एक वायुराशि का अनुप्रस्थ विस्तार कई हजार किमी और ऊपर की ओर क्षोभ मंडल तक होता हैं।
Air masses :-
Air masses are the part of the atmosphere in which the physical characteristics of temperature and humidity are uniform in the horizontal direction. These air quantities modulate the temperature and humidity conditions of the path on which they travel, and are themselves affected by them.
Changes in the weather in different parts of the world are caused by the action response of different airways. The transverse expansion of an airway is several thousand km and upward to the troposphere.
वायु राशियों के प्रकार (Type of Air masses) :-
सामान्यतः वायु राशियां दो प्रकार की होती हैं -
1. शीतल या ठंडी वायु राशि।
2. गर्म या उष्ण वायु राशि।
जिन वायुराशियों का तापमान धरातल की तुलना में कम होता है, वे शीतल वायुराशियाँ कहलाती हैं। जिन वायुराशियों का तापमान धरातल की तुलना में अधिक होता हैं वे गर्म या उष्ण वायुराशियाँ कहलाती हैं।
वायु राशियों से उत्पन्न घटनाएं -
वाताग्रों का निर्माण, क्षेत्रीय मौसम में परिवर्तन तथा वायुमंडलीय विक्षोभ (चक्रवात तथा प्रति चक्रवात)
Image source- Google Image by- researchgate.net |
Type of Air masses: -
There are generally two types of air quantities -
1. Cold or cold air mass.
2. Hot or hot air mass.
Air masses whose temperature is lower than the surface are called cold air mass. Airs that have a higher temperature than the surface are called hot or hot air mass.
Occurrences due to air masses -
Construction of atmospheres, changes in regional weather and atmospheric disturbances (cyclones and per cyclones)
वाताग्र (Fronts) :-
जब दो विपरीत स्वभाव वाली वायु राशियां मिलती हैं, तो उन दोनों वायुराशियों के बीच 5 से 80 किमी चौड़ा एक संक्रमण प्रदेश बनता हैं। जिसे वाताग्र प्रदेश कहते हैं।
यह वाताग्र धरातलीय सीमा पर कुछ कोण पर झुका हुआ होता हैं। वाताग्र का ढाल पृथ्वी की अक्षीय गति पर आधारित होता हैं, जो कि धुर्वों की ओर बढ़ता हैं।
Fronts :-
When two opposites are found, a transition zone between 5 and 80 km wide forms between those two airways. Which is called Vatagra Pradesh.
It is tilted at some angle on the ground plane. The gradient of the fronts is based on the axial motion of the earth, which moves towards the axles.
Image source- Google Image by- slideplayer.com |
वाताग्र के प्रकार (Type of Fronts) :-
वाताग्र मुख्यत: चार प्रकार के होते हैं -
1. उष्ण वाताग्र (Warm Front) :-
जब गर्म व हल्की वायु आक्रामक होकर ठंडी व भारी वायु के ऊपर चढ़ जाती हैं तो उसे उष्ण वाताग्र कहते हैं।
उष्ण वाताग्र का ढ़ाल 1:100 से 1:400 तक होता हैं। इसमें वर्षा दीर्घ कालीन परन्तु धीमी होती हैं।
2. शीत वाताग्र (Cold Front) :-
जब ठंडी व भारी वायु आक्रमक होकर गर्म वायु को ऊपर उठा देती हैं तो वह शीत वाताग्र कहलाता हैं। शीत वाताग्र का ढाल 1:25 से 1:100 तक होता हैं। इसमें वर्षा अल्पकालीन लेकिन तीव्र होती हैं।
3. अधिविष्ट वाताग्र (Occluded Front) :-
जब शीत वाताग्र तीव्र गति से चलकर उष्ण वाताग्र से मिल जाता है तथा गर्म वायु का धरातल से संपर्क समाप्त हो जाता हैं तो अधिविष्ट वाताग्र का निर्माण हो जाता है।
4. स्थाई वाताग्र (Stationary Front) :-
जब दो विपरीत वायुराशियाँ एक – दूसरे के समांतर प्रवाहित होती हैं तो स्थाई वाताग्र का निर्माण होता हैं। इसमें वायुमंडलीय स्थिरता उत्पन्न हो जाती हैं।
Image source- Google Image by- tes.com |
Type of Fronts :-
There are mainly four types of Vatagra -
1. Warm Front :-
When hot and light air aggressively climbs over cold and heavy air, it is called warm front.
The slope of the warm air is from 1: 100 to 1: 400. The rains are long but slow in this.
2. Cold Front :-
When cold and heavy air aggressively elevates hot air, it is called cold front. Cold gradient ranges from 1:25 to 1: 100. The rains are short but intense.
3. Occluded Front :-
When the cold atmosphere moves at a rapid pace and joins the warm atmosphere and the contact of hot air from the ground ends, the overlying atmosphere is formed.
4. Stationary Front :-
When two opposite airflows flow parallel to each other, a permanent atmosphere is formed. It produces atmospheric stability.
Thank You.
Comments
Post a Comment