कोरोना वायरस (Corona virus) :-
कोरोना वायरस (Corona virus) कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर अति गम्भीर (जैसे, मृत्यु) तक हो सकती है। गाय और सूअर में इनके कारण अतिसार हो सकता है जबकि इनके कारण मुर्गियों के ऊपरी श्वास तंत्र के रोग उत्पन्न हो सकते हैं। इनकी रोकथाम के लिए कोई टीका (वैक्सीन) या विषाणुरोधी (antiviral) अभी उपलब्ध नहीं है और उपचार के लिए प्राणी की अपने प्रतिरक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है। अभी तक रोगलक्षणों (जैसे कि निर्जलीकरण या डीहाइड्रेशन, ज्वर, आदि) का उपचार किया जाता है ताकि संक्रमण से लड़ते हुए शरीर की शक्ति बनी रहे।
Corona virus :-
Corona virus is a group of several types of viruses that cause disease in mammals and birds. These are RNA viruses. They can cause respiratory tract infections in humans, the intensity of which can range from mild (eg, colds) to very severe (eg, death). Diarrhea can occur in cows and pigs, while they can cause diseases of the upper respiratory tract of chickens. No vaccine or antiviral is currently available to prevent them and depends on the creature's own immune system for treatment. So far the symptoms (such as dehydration or dehydration, fever, etc.) are treated so that the body remains strong while fighting infection.
विषाणु वर्गीकरण (Virus Classification) :-
Group - Group 4
Domain - Virus
Kingdom - Riboviria
Phylum - Uncertain
Order - Nidovirales
Family - Coronaviridae
Subfamily - Orthocoronavirinae
वंश (Genus) :-
1. Alfa corona virus
2. Beta corona virus
3. Gamma corona virus
4. Delta corona virus
नामोत्पत्ति :-
लैटिन भाषा में "कोरोना" का अर्थ "मुकुट" होता है और इस वायरस के कणों के इर्द-गिर्द उभरे हुए कांटे जैसे ढाँचों से इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी में मुकुट जैसा आकार दिखता है, जिस पर इसका नाम रखा गया था। सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा सूर्य को ढक लेता है तो चन्द्रमा के चारों ओर किरण निकलती प्रतीत होती है उसको भी कोरोना कहते हैं।
Nomination: -
In Latin, "corona" means "crown" and the thorn-like structures surrounding the particles of the virus have a crown-like shape in the electron microscope on which it was named. At the time of solar eclipse, when the moon covers the sun, a ray appears around the moon, it is also called corona.
सार्स-कोव 2 (नोवल कोरोना वायरस) :-
चीन के वुहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोवल कोरोना वायरस और सार्स वायरस दोनों ही Beta corona virus हैं। कोविड-19 वायरस जानवरों से आया है। ज्यादातर लोग जो चीन शहर के केंद्र में स्थित हुआनन सीफ़ूड होलसेल मार्केट में खरीदारी के लिए आते हैं या फिर अक्सर काम करने वाले लोग जो जीवित या नव वध किए गए जानवरों को बेचते थे जो इस वायरस से संक्रमित थे। WHO ने इसका नाम सार्स-कोव 2 (SARS- CoV 2) रखा है।
SARS-Cove 2 (Novel Corona Virus): -
Both the beta novel corona virus and the SARS virus originating from the city of Wuhan in China are Beta corona virus. Kovid-19 virus has come from animals. Most people who come to the Huanan Seafood Wholesale Market in the city center of China to shop or often work people who sell live or newly slaughtered animals who were infected with the virus. WHO has named it SARS-CoV 2.
पदविज्ञान :-
Image source- Google Image by- newscientist.com |
कोरोना वायरस (Corona virus) कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर अति गम्भीर (जैसे, मृत्यु) तक हो सकती है। गाय और सूअर में इनके कारण अतिसार हो सकता है जबकि इनके कारण मुर्गियों के ऊपरी श्वास तंत्र के रोग उत्पन्न हो सकते हैं। इनकी रोकथाम के लिए कोई टीका (वैक्सीन) या विषाणुरोधी (antiviral) अभी उपलब्ध नहीं है और उपचार के लिए प्राणी की अपने प्रतिरक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है। अभी तक रोगलक्षणों (जैसे कि निर्जलीकरण या डीहाइड्रेशन, ज्वर, आदि) का उपचार किया जाता है ताकि संक्रमण से लड़ते हुए शरीर की शक्ति बनी रहे।
Corona virus :-
Corona virus is a group of several types of viruses that cause disease in mammals and birds. These are RNA viruses. They can cause respiratory tract infections in humans, the intensity of which can range from mild (eg, colds) to very severe (eg, death). Diarrhea can occur in cows and pigs, while they can cause diseases of the upper respiratory tract of chickens. No vaccine or antiviral is currently available to prevent them and depends on the creature's own immune system for treatment. So far the symptoms (such as dehydration or dehydration, fever, etc.) are treated so that the body remains strong while fighting infection.
विषाणु वर्गीकरण (Virus Classification) :-
Group - Group 4
Domain - Virus
Kingdom - Riboviria
Phylum - Uncertain
Order - Nidovirales
Family - Coronaviridae
Subfamily - Orthocoronavirinae
वंश (Genus) :-
1. Alfa corona virus
2. Beta corona virus
3. Gamma corona virus
4. Delta corona virus
नामोत्पत्ति :-
लैटिन भाषा में "कोरोना" का अर्थ "मुकुट" होता है और इस वायरस के कणों के इर्द-गिर्द उभरे हुए कांटे जैसे ढाँचों से इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी में मुकुट जैसा आकार दिखता है, जिस पर इसका नाम रखा गया था। सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा सूर्य को ढक लेता है तो चन्द्रमा के चारों ओर किरण निकलती प्रतीत होती है उसको भी कोरोना कहते हैं।
Nomination: -
In Latin, "corona" means "crown" and the thorn-like structures surrounding the particles of the virus have a crown-like shape in the electron microscope on which it was named. At the time of solar eclipse, when the moon covers the sun, a ray appears around the moon, it is also called corona.
सार्स-कोव 2 (नोवल कोरोना वायरस) :-
चीन के वुहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोवल कोरोना वायरस और सार्स वायरस दोनों ही Beta corona virus हैं। कोविड-19 वायरस जानवरों से आया है। ज्यादातर लोग जो चीन शहर के केंद्र में स्थित हुआनन सीफ़ूड होलसेल मार्केट में खरीदारी के लिए आते हैं या फिर अक्सर काम करने वाले लोग जो जीवित या नव वध किए गए जानवरों को बेचते थे जो इस वायरस से संक्रमित थे। WHO ने इसका नाम सार्स-कोव 2 (SARS- CoV 2) रखा है।
SARS-Cove 2 (Novel Corona Virus): -
Both the beta novel corona virus and the SARS virus originating from the city of Wuhan in China are Beta corona virus. Kovid-19 virus has come from animals. Most people who come to the Huanan Seafood Wholesale Market in the city center of China to shop or often work people who sell live or newly slaughtered animals who were infected with the virus. WHO has named it SARS-CoV 2.
Image source- Google Image by- legacyias.com |
ये बड़े गोलाकार कणों के रूप में होते हैं। वायरस के कणों का व्यास लगभग 120 नैनोमीटर होता है। वायरस कैप्सूल में एक लिपिड बाईलेयर होती है। जहां मेम्ब्रेन(झिल्ली), आवरण, और स्पाइक संरचनात्मक प्रोटीन डले होते हैं। कोरोना वायरस का एक उपसमूह (विशेष रूप से Beta corona virus उपसमूह A के सदस्य) हेमग्लगुटिनिन एस्टरेज़ नामक एक छोटा स्पाइक जैसी सतह भी प्रोटीन है।
कैप्सूल के अंदर न्यूक्लियोकैप्सिड होते है, जो कि न्यूक्लियोकैप्सिड (एन) प्रोटीन की कई प्रतियों से बनता है। ये RNA युक्त वायरस होते हैं। जब यह होस्ट सेल के बाहर होता है तो लिपिड बाईलेयर कैप्सूल, झिल्ली प्रोटीन और न्यूक्लियोकैप्सिड वायरस की रक्षा करते हैं।
Pathology: -
They form large spherical particles. The virus particles are about 120 nanometers in diameter. The virus capsule contains a lipid bilayer. Where the membrane, membrane, and spike are structural proteins. A subgroup of corona virus (particularly members of Beta corona virus subgroup A) is also a small spike-like surface protein called hemagglutinin esterase.
Inside the capsule are nucleocapsids, which are composed of multiple copies of nucleocapsid (N) proteins. These are RNA-containing viruses. Lipid bilayer capsules protect membrane proteins and nucleocapsid viruses when they are outside the host cell.
जीनोम :-
इस विषाणु में एकल आरएनए युक्त जीनोम पाया जाता है। कोरोनावायरस के जीनोम का आकार लगभग 27 से 34 किलोबेस तक होता है।
Genome: -
A single RNA-containing genome is found in this virus. The genome of the coronavirus ranges in size from 27 to 34 kilobases.
कोविड 19 से बचाव :-
जितना हो सके, घर पर रहें और यात्रा या सार्वजनिक कार्य करने से बचें।
अपने हाथ साबुन और गरम पानी से अक्सर धोते रहें।
अपने हाथ बिना धोये अपनी आँखों, नाक और मुंह को न छूएँ।
इसके अलावा समाज से दूरी बनाना भी एक अच्छी रणनीति है।
Avoiding Covid 19: -
As much as possible, stay home and avoid traveling or doing public work.
Wash your hands often with soap and warm water.
Do not touch your eyes, nose and mouth without washing your hands.
Apart from this, distance from society is also a good strategy.
Thank You.
Comments
Post a Comment