Skip to main content

विदेशी नाम वाली भारतीय ब्रांडेड कंपनियां।

हैलो दोस्तों आज हम लोग ऐसी ब्रांडेड कंपनियों के बारे में बात करेंगे जो नाम से तो विदेशी हैं, लेकिन हैं 100% भारतीय कंपनियां। इन देसी ब्रांड्स को आज तक आधे से ज्यादा लोग विदेशी ही समझते थे और इसी ब्रांड का इस्तेमाल आगे भी करते विदेशी ब्रांड समझकर।
Hello friends, today we will talk about such branded companies which are foreign in name, but are 100% Indian companies.  Till today, more than half of the people considered these indigenous brands as foreign and used the same brand as foreign brands.
मोंटे कार्लो(Monte Carlo) :-
यह एक सौ फीसदी भारतीय ब्रांड है। पंजाब के लुधियाना स्थित नाहर ग्रुप ऑफ कंपनीज (ओसवाल वूलन मिल) इस ब्रांड की मालिक है। ओसवाल वूलन मिल की स्‍थापना 1949 में विद्या सागर ओसवाल ने की थी। वर्तमान में उनके बेटे जवाहर लाल ओसवाल कंपनी के चेयरमैन हैं। यह होजरी और ऊनी कपड़े बनाने की बहुत पुरानी कंपनी है। प्रीमियम वूलन गारमेंट्स के लिए इसने अपना एक ब्रांड तैयार किया है, जिसका नाम मोंटे कार्लो है। मोंटे कार्लो (Monte Carlo) की स्थापना साल 1984 में हुई थी, जिसके अंतर्गत पुरुषों और महिलाओं के लिए फैशनेबल ड्रेसेस बनाई जाती है. भारतीयों के बीच विदेशी ब्रांड्स के आकर्षण को ध्यान में रखते हुए इसे इटैलियन नाम दिया गया है. इस कंपनी का हेडऑफिस पंजाब के लुधियाना में है। मोंटे कार्लो फैशन वियर और टेक्सटाइल क्षेत्र का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्रांड है, जिसे भारत के अलावा यूरोपियन और अमेरिकन देशों में खास पसंद किया जाता है।

Monte Carlo: -
 It is one hundred percent Indian brand.  The brand is owned by Nahar Group of Companies (Oswal Woolen Mill) based in Ludhiana, Punjab.  Oswal Woolen Mill was founded in 1949 by Vidya Sagar Oswal.  Currently his son Jawahar Lal Oswal is the chairman of the company.  It is a very old company for making hosiery and woolen clothes.  It has created a brand for Premium Woolen Garments, named Monte Carlo.  Monte Carlo was founded in the year 1984, under which fashionable dresses are made for men and women.  Keeping in mind the attraction of foreign brands among Indians, it has been named Italian.  The headoffice of this company is in Ludhiana, Punjab.  Monte Carlo is an international brand in the fashion wear and textile sector, which is particularly liked in European and American countries besides India.

पीटर इंग्लैंड(Peter England) :-
यह आदित्य बिरला ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी Madura Fashion & Lifestyle का एक ब्रांड है। इसके ब्रांड नाम से शर्ट, ट्राउजर, वॉलेट, टाई, आदि पूरी फैशन रेंज आती है। यह केवल मेंस के लिए है। वूमेंस के लिए इस ब्रांड से कोई भी प्रोडक्‍ट्स नहीं आता है। इसे अंग्रेजी नाम दिया गया है क्योंकि इसमें भारतीय विदेशी उत्पादों की मिश्रता पाई जाती है।

Peter England: -
 It is a brand of Madura Fashion & Lifestyle owned by Aditya Birla Group.  Under its brand name, shirt, trousers, wallet, tie, etc. comes the entire fashion range.  This is only for Mains.  No products come from this brand for Womens.  It is named English because it contains a mix of Indian foreign products.

रॉयल एनफील्‍ड(Royal Enfield) :-
रॉयल एनफील्‍ड एक विदेशी कंपनी का प्रोडक्‍ट था, जो कि अब पूरी तरह से भारतीय है। एनफील्‍ड साइकिल कंपनी ने 1955 में मद्रास साइकिल कंपनी के साथ गठजोड़ कर मद्रास में पहला प्‍लांट लगाया था। 1971 में एनफील्‍ड साइकिल कंपनी दिवालिया हो गई और भारतीय कंपनी ने इसका रॉयल एनफील्‍ड ब्रांड नाम खरीद लिया। बुलट जिसका आज हर युवा दिवाना है, इसको बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अब पूरी तरह भारतीय है, जो की भारतीय कंपनी आयशर मोटर्स की एक सब्सिडियरी है। इसका मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्लांट चेन्‍नई में है।

Royal Enfield: -
 Royal Enfield was the product of a foreign company, which is now completely Indian.  The Enfield Cycle Company formed the first plant in Madras in 1955 in alliance with the Madras Bicycle Company.  The Enfield Cycle Company went bankrupt in 1971 and the Indian company bought its Royal Enfield brand name.  Bullet, which is now owned by every young divana, the company making it, Royal Enfield, is now completely Indian, a subsidiary of the Indian company Eicher Motors.  Its manufacturing plant is in Chennai.

लक्मे(Lakme) :-
लक्‍मे एक भारतीय कॉस्‍मेटिक्‍स ब्रांड है, जिसका मालिकाना हक अब हिंदुस्‍तान यूनीलिवर के पास है। भारत में कॉस्‍मेटिक ब्रांड में लक्‍मे नंबर वन है। लक्‍मे की शुरुआत भारत में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा ऑयल मिल्‍स (टोम्‍को) ने 1952 में की थी। प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जेआरडी टाटा से भारत में ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स बनाने का आग्रह किया था, क्‍यों‍कि वह भारतीय महिलाओं द्वारा इंपोर्टेड ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स पर बढ़ते खर्च से खासे चिंतित थे, जिसकी वजह से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च हो रही थी। 1996 में टाटा ने लक्‍मे को 200 करोड़ रुपए में हिंदुस्‍तान यूनीलिवर को बेच दिया।

Lakme: -
 Lakme is an Indian cosmetics brand, now owned by Hindustan Unilever.  Lakme is number one in the cosmetics brand in India.  Lakme was started in 1952 by Tata Oil Mills (Tomco), a Tata group company in India.  Prime Minister Jawaharlal Nehru had urged JRD Tata to make beauty products in India, as he was deeply concerned about the increasing expenditure on beauty products imported by Indian women, leading to large amounts of foreign exchange.  In 1996, Tata sold Lakme to Hindustan Unilever for Rs 200 crore.

एलन सोल्ली(Allen Solly) :-
यह ब्रांड भारतीय कंपनी मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल का है, जो की आदित्य बिड़ला ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी है। एलन सोल्ली (Allen Solly) पूरे देश में लोकप्रिय ब्रांड है, इसका विज्ञापन भी कुछ ऐसा है कि लोग इसे विदेशी ही समझते हैं. मगर इसके नाम के कारण ही ये एक इंटरनेशनल ब्रांड है। इस ब्रांड के तहत एसेसरीज, फैशन वियर और फुटवियर उपलब्‍ध कराए जाते हैं।

Allen Solly: -
 The brand belongs to the Indian company Madura Fashion & Lifestyle, a company owned by the Aditya Birla Group.  Allen Solly is a brand popular all over the country, its advertising is also something that people consider it as foreign.  But due to its name, it is an international brand.  Accessories, fashion wear and footwear are made available under this brand.

लुई फिलिप(Louis Philippe) :-
इस ब्रांड का नाम फ्रांसीसी राजा लुई फिलिप के नाम से प्रेरित होकर रखा गया है। ये एक भारतीय ब्रांड है। मेन्स के लिए फ़ैशनेबल कपड़े बनाने वाली इस कंपनी को आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी Madura Fashion & Lifestyle ने 1989 में शुरू किया था।

Louis Philippe: -
 The brand is named after the French king Louis Philippe.  It is an Indian brand.  This company, which manufactures fashionable clothes for men, was started by Adura Birla Group company Madura Fashion & Lifestyle in 1989.

फ्लाइंग मशीन(Flying Machine) :-
फ्लाइंग मशीन (Flying Machine) भारत का पहला होमग्राउन डेनिम ब्रांड है जिसे साल 1980 में अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड लिमिटेड के द्वारा लॉन्च किया गया था।

Flying Machine: -
 Flying Machine is India's first homegrown denim brand launched in the year 1980 by Arvind Lifestyle Brand Limited.
                                            Thank You.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Ocean Currents.

हैलो दोस्तों, आज हम लोग महासागरीय धाराओं के बारे में अध्ययन करेंगे। Hello friends, today we will study about ocean currents . महासागरीय धाराएं :- महासागर के जल के सतत एवं निर्देष्ट दिशा वाले प्रवाह को महासागरीय धारा कहते हैं। एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दूरी तक महासागरीय जल की एक राशि के प्रवाह को महासागरीय जलधारा (Ocean Current) कहते हैं. इन्हें समुद्री धाराएँ भी कहते हैं। वस्तुतः महासागरीय धाराएं, महासागरों के अन्दर बहने वाली उष्ण या शीतल नदियाँ हैं। प्रायः ये भ्रांति होती है कि महासागरों में जल स्थिर रहता है, किन्तु वास्तव मे ऐसा नही होता है। महासागर का जल निरंतर एक नियमित गति से बहता रहता है और इन धाराओं के विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं। प्राकृतिक धारा में प्रमुख अपवहन धारा एवं स्ट्रीम करंट होती हैं। एक स्ट्रीम करंट की कुछ सीमाएं होती हैं, जबकि अपवहन धारा के बहाव की कोई विशिष्ट सीमा नहीं होती। पृथ्वी पर रेगिस्तानों का निर्माण जलवायु के परिवर्तन के कारण होता है। उच्च दाब के क्षेत्र एवं ठंडी महासागरीय जल धाराएं ही वे प्राकृतिक घटनाएं हैं, जिनकी क्रियाओं के फलस्वरूप सैकड़ों

Air masses and Fronts.

हैलो दोस्तों, आज हम लोग वायु राशियां और वाताग्र के बारे में अध्ययन करेंगे। Hello friends, today we will study about Air masses and Fronts. वायु राशियां (Air masses) :- Image source- Google Image by- nationalgeographic.org वायुराशियाँ वायुमंडल का वह भाग हैं, जिसमें  तापमान तथा आद्रता  के भौतिक लक्षण क्षैतिज दिशा में एक समान होते हैं। ये वायु राशियां जिस मार्ग पर चलती हैं, उसकी तापमान और आद्रता सम्बन्धी दशाओं को परिमार्जित (Modify) करती हैं,  तथा स्वयं भी उनसे प्रभावित होती हैं। विश्व के विभिन्न भागों के मौसम में परिवर्तन विभिन्न वायुराशियों की क्रिया प्रतिक्रिया के कारण होती हैं। एक वायुराशि का  अनुप्रस्थ विस्तार कई हजार किमी  और ऊपर की ओर  क्षोभ मंडल  तक होता हैं। Air masses :- Air masses are the part of the atmosphere in which the physical characteristics of temperature and humidity are uniform in the horizontal direction.  These air quantities modulate the temperature and humidity conditions of the path on which they travel, and are themselves affected by them.

Tide and Ebb.

ज्वार-भाटा:- सूर्य और चन्द्रमा की  आकर्षण शक्तियों  के कारण सागरीय जल के  ऊपर उठने तथा नीचे गिरने  को  ज्वार -भाटा  कहा जाता हैं। इससे उत्पन्न तरंगो को  ज्वारीय तरंगे  कहा जाता हैं। Tide-Ebb:- The rising and falling of ocean water due to the attractiveness of the sun and the moon is called tides.  The waves resulting from this are called tidal waves. सागरीय जल  के  ऊपर उठकर तट की ओर बढ़ने  को  ज्वार (Tide)  तथा इस समय जल के उच्चतम तल को  उच्च ज्वार (High Tide)  कहते हैं। सागरीय जल के  तट से टकराकर वापस लौटने  को  भाटा (Ebb)  कहते हैं, तथा उससे निर्मित निम्न जल को  निम्न ज्वार (Low Tide)  कहते हैं। ज्वार -भाटा   सूर्य व चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल  तथा  पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल  के कारण आता हैं। गुरुत्वाकर्षण व अपकेंद्रीय बलों  के प्रभाव के कारण प्रत्येक स्थान पर  12 घंटे  में ज्वार आना चाहिए लेकिन यह  चन्द्रमा के सापेक्ष पृथ्वी के गतिशील  होने के कारण प्रतिदिन लगभग  26 मिनट  की देरी से आता हैं।  The rise of ocean water and moving towards the coast is called Tide and at