सूर्यातप (Solar Insolation) :-
सूर्य के केंद्रीय भाग में निरंतर नाभकीय संलयन की क्रिया चलती रहती हैं। जिससे अपार ऊर्जा मुक्त होती हैं। सूर्य अपनी इस ऊष्मा/ ऊर्जा को लगातार अंतरिक्ष में विकरित करता रहता हैं। पृथ्वी तक यह विकिरण लघु तरंगो के रूप में पहुँचता हैं। इसे ही सूर्यातप या सौर विकिरण कहते हैं।
सूर्य का यह विकिरण 3 लाख किमी प्रति सेकंड (186000 मील प्रति सेकंड) की दर से पृथ्वी तक पहुँचता हैं।
- पृथ्वी का धरातल इस विकरित होने वाली ऊर्जा को 1.94 कैलोरी प्रति वर्ग सेमी प्रति मिनट की दर से प्राप्त करता हैं। इसे लैजली या सौर स्थिरांक भी कहते हैं।
- किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा एवं उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच जो अनुपात होता हैं उसे एल्बिडो कहा जाता हैं। सौर विकिरण का यह परावर्तन लघु तरंगो में होता हैं।
- पृथ्वी का एल्बिडो 0.3% हैं, अर्थात सौर विकिरण का 30% वापस अंतरिक्ष में परावर्तित हो जाता हैं।
- वायु मंडल के बाह्य संस्तर तक पहुंचने वाली कुल सौर विकिरण का मात्र 51% ही पृथ्वी के धरातल तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में पहुँच पाता हैं।
- पूर्ण मेघाच्छेदन के समय सूर्य के प्रकाश में कमी का मूल कारण परावर्तन होता हैं, न कि अवशोषण।
Solar Insolation: -
In the central part of the Sun, there is a continuous process of nuclear fusion. Which frees immense energy. The Sun continuously radiates its heat / energy into space. This radiation reaches the Earth in the form of short waves. This is called Suryatap or solar radiation.
This radiation of the Sun reaches the Earth at the rate of 3 lakh km per second (186000 mph).
The earth's surface receives this radiated energy at a rate of 1.94 calories per square cm per minute. It is also called lazuli or solar constant.
The ratio between the amount of sunset that a surface receives and the amount of sunset that is reflected from the same surface is called albedo. This reflection of solar radiation occurs in short waves.
Albido is 0.3% of the Earth, that is, 30% of solar radiation is reflected back into space.
Only 51% of the total solar radiation reaching the outer layer of the atmosphere is directly or indirectly able to reach the surface of the Earth.
वायुमंडल का शीतलन और उष्मन :-
सूर्य से जो ऊष्मा पृथ्वी तक पहुँचती हैं वह पार्थिव ऊर्जा (Terrestrial Energy) में बदल जाती हैं। यही पार्थिव ऊर्जा वायुमंडल के तापमान को निर्धारित करती हैं। पार्थिव ऊर्जा के अधिक होने पर वायुमंडल गर्म तथा कम हो जाने पर वायुमंडल ठंडा हो जाता हैं।
वायुमंडल के तापमान में परिवर्तन अथवा शीतलन निम्न विधियों द्वारा होता है।
चालन(Conduction) :-
जब कोई असमान ताप वाली दो वस्तुएं एक दूसरे के सम्पर्क में आती है तो ऊष्मा का प्रवाह कम तापमान वाली वस्तुओं से अधिक तापमान वाली वस्तुओं की ओर होता हैं। यह ऊष्मा का प्रवाह तब तक होता रहता है जब तक कि दोनों वस्तुओं का तापमान समान नहीं हो जाता। लेकिन चूँकी वायु ऊष्मा की कुचालक होती हैं तो ऊष्मा का प्रवाह वायुमंडल की एक परत से दूसरी परत की ओर नहीं हो पाता। जिससे निचली परत ही गर्म रहती हैं।वायुमंडल के गरम होने में इसका बहुत कम योगदान होता हैं।
संवहन (Convection) :-
जब वायुमंडल की हवा गर्म होकर ऊपर उठती हैं तो उसका स्थान ठंडी हवा भारी होने के कारण ले लेती हैं। ठंडी और गरम हवा के इस प्रकार ऊपर नीचे जाने की क्रिया ही संवहन कहलाती हैं। वायुमंडल में तापमान में परिवर्तन संवहन प्रक्रिया का ही सबसे बड़ा योगदान होता हैं।
विकिरण (Radiation) :-
जिस प्रकार गर्म पानी या दूध को कुछ समय के लिए खुली हवा में छोड़ दिया जाये तो उससे तरंगे निकलती हो और पानी ठंडा हो जाता हैं। ठीक इसी प्रकार गर्म पृथ्वी से विकिरिण वायुमंडल में फैलता है और वायुमंडल में उपस्थित धूल के कणों या बादल से रुक कर वातावरण को गर्म रखता हैं।
लेकिन इसके विपरीत रेगिस्तान में वायुमंडल स्वच्छ रहता है तो ऊष्मा विकरित होकर पृथ्वी से बहुत दूर चली जाती हैं। इसीलिए रेगिस्तान में रात ठंडी होती हैं। जबकि बादल वाले क्षेत्रों में पृथ्वी की ऊष्मा बादलों से टकराकर वही रुक जाती हैं और वहां गर्मी होती हैं।
अभिवहन (Advection) :-
इसमें उष्मा का स्थानांतरण क्षैतिज दिशा में होता हैं। गर्म वायु जब ठंडे इलाके में जाती है तो उन्हें गर्म कर देती हैं। इसमें उष्मा का विस्तार निम्न अक्षांशो से उच्च अक्षांशो की ओर होता हैं। वायु द्वारा संचालित समुद्री धाराएं भी ऊष्मा का संचार उष्ण कटिबंध से धुर्वीय प्रदेशों की ओर करती हैं। गरमियों में चलने वाली लू भी अभिवहन के कारण बहती हैं।
Cooling and heating of Atmosphere:-
The heat that reaches the Earth from the Sun is converted into terrestrial energy. This earth energy determines the temperature of the atmosphere. The atmosphere becomes hot when the earth's energy is high and the atmosphere cools down when it is low.
Changes in the temperature of the atmosphere or cooling occur by the following methods.
Conduction :-
When two objects of uneven heat come in contact with each other, the heat flows from low-temperature objects to high-temperature objects. This heat flows until the temperature of the two objects is the same. But since air is a bad conductor of heat, heat cannot flow from one layer of atmosphere to another. Due to which the lower layer remains warm. It has very little contribution in the heating of the atmosphere.
Convection :-
When the air in the atmosphere rises up after heating, it takes its place due to heavy cold air. Convection is the action of cold and hot air thus moving up and down. Changes in temperature in the atmosphere are the biggest contributors to the convection process.
Radiation :-
The way hot water or milk is left in the open air for some time, it causes waves and the water cools. In the same way, the radiant from the warm earth spreads into the atmosphere and keeps the atmosphere warm by stopping with dust particles or clouds present in the atmosphere.
But in contrast, if the atmosphere is clean in the desert, the heat gets radiated and goes far away from the earth. That is why the nights are cold in the desert. Whereas in the cloudy regions, the heat of the earth collides with the clouds and stops there and there is heat.
Advection :-
It involves transfer of heat in a horizontal direction. When hot air enters the cold area, they heat them. In this, heat extends from low latitudes to high latitudes. Sea currents driven by air also transmit heat from the tropics to the polar regions. The heat waves in summer also flow due to transport.
तापांतर (Range of Temperature):-
- दैनिक तापांतर: किसी निश्चित स्थान पर किसी एक दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के अंतर को वहां का दैनिक तापांतर कहते हैं।
- वार्षिक तापांतर: किसी निश्चित स्थान पर वर्ष के सबसे ठंडे और सबसे गर्म तापमान के अंतर को वार्षिक तापांतर कहते हैं। विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापांतर 65.5 °C साइबेरिया के बर्खोयांस्क नामक स्थान का हैं।
Range of Temperature :-
Daily temperature: The difference between the maximum and minimum temperature of a given day at a certain place is called daily temperature.
Annual temperature: The difference of the coldest and hottest temperature of the year at a given location is called annual temperature. The highest annual temperature in the world is 65.5 ° C in a place called Barkhoyansk in Siberia.
तापमान का वितरण :-
वायुमंडल संवहन, विकिरण तथा चालन द्वारा गर्म होता हैं। वायुमंडलीय तापमान निम्न कारकों से प्रभावित होता हैं।
अक्षांश :-
विषुवत रेखा पर सूर्य की किरणें वर्ष भर लंबवत पड़ती है इसीलिए वहां तापमान अधिकतम रहता हैं। जबकि धुर्वों पर सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं वहां तापमान न्यूनतम रहता हैं।
स्थल एवं जल का वितरण :-
स्थल शीघ्र गर्म होता और शीघ्र ही ठंडा होता हैं। जबकि जल का स्वभाव इसके विपरीत होता हैं।
समुद्र तट से दूरी :-
समुद्रतटीय क्षेत्रों में तापमान कम रहता हैं जबकि दूरस्थ स्थानों पर तापमान अधिक होता हैं।
समुद्री धाराएं :-
ठंडी एवं गर्म धाराएं अपने निकटवर्ती भागों के तापमानों को नियंत्रित करती हैं।
प्रचलित पवने :-
धुर्वीय प्रदेशों से आने वाली ठंडी हवाएं भी जिन क्षेत्रों की ओर चलती हैं। वहां के तापमान को कम कर देती हैं।
धरातल का प्रभाव :-
धरातल यदि मरुस्थल हैं तो वह सूर्यताप का अधिक अवशोषण करता हैं ,जबकि हिमाच्छादित धरातल से सौर विकिरण का 70 –90 % तक परावर्तन हो जाता हैं।
Temperature distribution :-
The atmosphere is heated by convection, radiation and conduction. Atmospheric temperature is influenced by the following factors.
Latitude :-
On the equator, the rays of the sun fall vertically throughout the year, so the temperature is maximum there. While the sun's rays are oblique on the axles, the temperature is minimal.
Location and distribution of water:-
The site heats up quickly and cools down soon. While the nature of water is the opposite.
Distance from the beach :-
Temperatures are low in the coastal areas while in the remote areas the temperatures are high.
Sea Currents :-
The cold and hot currents control the temperature of its adjacent parts.
Popular vowe :-
Cold winds coming from the polar regions also move towards the regions. Reduces the temperature there.
Surface effect :-
Very good knowledge
ReplyDeleteGood knowledge
ReplyDelete