Skip to main content

Mall 91 app.

Mall91 App क्या है? इसमें पैसे कमाने के तरीके - यदि आप Student, Homemaker, HouseWife, बेरोजगार या आप PartTime Job,घर बैठे, Online Job के खोज में है तो Mall91 आपके लिए Best Make Money App सिद्ध होगा. ढेरों earning apps है लेकिन उन सबसे अलग और अनोख Mobile app है. जिससे लाखों लोग अच्छा Earning कर रहे है.
My refferal code- NVLDT 
App download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 
App download होने के बाद मेरा रेफरल कोड NVLDT डाले। 


Mall91 App क्या है?
यदि आप Refer कर पैसा कमाना चाहते है तो Mall91 App आपके लिए सबसे Best App सिद्ध हो सकता है. आप ने E-commerce website जैसे- Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट कभी न कभी शॉपिंग जरुर किया होगा. Mall91 भी एक shopping app है. जिसमे 10 लाख से ज्यादा Product उपलब्ध है जिसे आप खरीद सकते है. इसमें आप जरूरत के सभी वस्तुएं खरीद सकते है. वह भी सबसे कम दामों में, यहाँ आपको बाजार मूल्य से भी सस्ते दामों में समान उपलब्ध कराया जाता है. इस App में पढे लिखे, अनपढ़, रिटायर व्यक्ति, Housewife, Students, बेरोजगार दोस्त, कोई भी भाई बंधु इसे घर बैठे अपना रोजगार शुरू कर सकता हैं. भारत जैसे देश में जहाँ बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है Mall91 जैसे App लोगो को कुछ राहत देते है. इसे आप Part Time Full Time कैसे भी आप समय निकलकर कर सकते है.
Company के बारे में कुछ Basic जानकारियाँ
Company का पूरा नाम- Rovi91 Innovations Private Limited company
Directors - Nishi Mittal & Nitin Gupta
CIN U74999DL2019FTC352045
Registration Number- 352045
Email id- help@mall91.com
Phone Number - 011-43092005
Registered Address- 311, Mamram East Plaza, Plot No 192, Sector G, Mayur Vihar, Phase 3, Delhi - 110096
अब जानते है Mall91 App के विशेषताओं के बारे में
कोई जोइनिंग Fees नहीं देनी है.
भारत के 30 लाख लोग कमा रहे है.
आप अगर Online Shopping करते हे तो भी आप कमाओगे। और आपकी डाउन में 15 लेवल तक कोई भी शॉपिंग करता है तो भी आप कमाओगे.
दैनिक ज़रूरतों का सामान खरीद सकते है.
किसी प्रकार के रीचार्ज/बिल्स भुगतान के लिए भी कर सकते है. या किसी भी दूकान पर पेमेंट करने में!
मज़ेदार गेम्स टूर्नामेंट्स खेल सकते है.
इसके 20 मिनी-ऐप्स भी है जो आपके दैनिक जीवन को और भी आसान बना सकते है.
इसमे भी रोज Withdraw कर सकते है वो भी जितना आप चाहो उतना.
अपने नजदीकी दुकान पर आप Mall91 से Payment भी कर सकते है.
इस में 10 Type के Apps है. Total 27 Apps जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा.
My refferal code-NVLDT
1.बिल पेमेंट्स Apps
लेनदेन91- अपनी दूकान पर किसी भी UPI App जैसे Google Pay, PayTM, PhonePe से पेमेंट ले सकते है. और ढेरों इनाम जीते सकते है. 2000 से अधिक पेमेंट कलेक्शन पर कम्पनी आपको 2% कमीशन देती है.
Bils91- इस App से आप बिजली, पानी, फ़ोन और मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज कर सकते है.
Pay91- यह App अभी उपलब्ध नही है. कुछ दिनों में यह App भी उपलब्ध हो जायेगा.
2.निवेश Apps
Gold91- इस App से आप सोना खरीद सकते है.
3.Bussiness Apps
बहीखाता91- इसमें आप लेनदेन का हिसाब रख सकते है. लोगो को Whatsapp या SMS से फ्री रिमांडर भेज सकते और पेमेंट कलेक्ट करे.
होलसेल91- इसमें आप होलसेल में सामान खरीद सकते है.
कूरियर91- कोरियर पार्टनर बन कर आप 5000 से 30000 तक कमा सकते है.
जुड़ने के लिए 1000 सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर देना होगा. जो आपको कम्पनी छोड़ने पर वापस मिल जायेगा.
प्रत्येक कोरियर पर आपको 20 रूपये मिलेगे.
रेफेरेर को प्रत्येक कोरियर 2 रूपये मिलेगे.
Community91- यह App अभी उपलब्ध नही है. कुछ दिनों में यह App भी उपलब्ध हो जायेगा.
दुकान91- यह App अभी उपलब्ध नही है. कुछ दिनों में यह App भी उपलब्ध हो जायेगा.
विज्ञापन91- यह App अभी उपलब्ध नही है. कुछ दिनों में यह App भी उपलब्ध हो जायेगा.
4.मनोरंजन Apps
सेल्फी91- इसे हाल ही में इसमें जोड़ा गया है. इसमें आप मस्त पोज़ वाली सेल्फी बनाए- दोस्तों के साथ शेयर करे.
Poll91 इस मिनी app को भी हाल ही में इसमें जोड़ा गया है. दिलचस्प Poll बनाएँ- दोस्तों से राय पूछें और शेयर करे.
बातें91 -कॉल पर चैट करे- नये दोस्त बनाए या विशेषज्ञो से परामर्श ले.
स्टार91- अपने पसंदीदा सितारों और मशहूर हस्तियों से व्यक्तिगत विडियो और शाउटआउट ले.
Live91- Live आकर आप प्रोडक्ट सेल या गिफ्ट्स से ढेरों वॉलेट कैश कमाए.
TV91- Hot और Hit Music Videos देख कर Mpoints कमाए.
स्टीकर91-यह App अभी उपलब्ध नही है. कुछ दिनों में यह App भी उपलब्ध हो जायेगा. इस App से आप स्टीकर बना सकते, और उसे Whatsapp में शेयर कर सकते हो.
5.गेम्स Apps
गेम्स91- इसमें बहुत से रोचक गेम है जिसे आप खेल कर मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है.
क्विज91 - दैनिक KBC स्टाइल क्विज गेम शो प्रश्नों का उत्तर दे और पैसे कमाए. [Quiz दोपहर 2:30 बजे, 5.00 बजे और रात को 9:30 बजे होता है]
6.दैनिक बचत Apps
लॉकस्क्रीन91 इसे On कर अपने फोन के स्क्रीन पर Ad, Deals, Viral Videos देखे और Mpoints कमाए.
अड्डा91-
7.शिक्षा नौकरी Apps
PartTime91 App इस app में आप Online Project, Freelance जैसे Online Work कर पैसे कमा सकते है.
जॉब्स91- इसमें आप अपने आस-पास में निकली नौकरियों के बारे में जान सकते है.
अंग्रेजी91 - इस App से आप अंग्रेजी शब्द सीख सकते है.
8.मजेदार खबर Apps
न्यूज़91 - इसमें आप देश-दुनिया से जुड़े खबर पड़ सकते है और खुद को अपडेट रख सकते है.
9.फोन उपयोगी Apps
फोटो91 - सेल्फिज पर फ़िल्टर लगा क्र सुंदर दिखे, पाये फ्री स्टोरेज, हर सेल्फी पर पाये लकी ऑफर्स.
ब्राउज़र91 - डिजिटल भारत का तेज मोबाइल वेब ब्राउज़र, पाए लकी सक्रेच कार्ड्स और अन्य ऑफर्स.
New Updates
Mall91 ने अपनी सेकेण्ड App Khel91 Launch कर दिया है इसके बारे अधिक जानकारी के लिए यह "Khel91 App क्या है? गेम खेलकर पैसे कमाए" लेख पढ़े.
कैसे होगा income ?
इसमें Mpoint भी मिलते है जो 1 Mpoint ₹1 के बराबर है जिसे आप शॉपिंग करने मोबाइल रिचार्ज करने मै यूज कर सकते हैं.
Mall91 मे आपको रोज स्क्रैच मिलता है जिसमें 0.20 से लेकर ₹10 तक मिल सकता है
रोज एक Spin मिलता है जिसमे आप 0.01 से लेकर ₹10 तक कुछ भी जीत सकते और साथ ही ऑफर भी मिलता है.
Mall91 मे Quiz होता है जिसमें आपको 10 सवालों के सही जवाब देकर ₹1 से 100 तक जीत सकते हैं.
[Quiz दोपहर 2:30 बजे, 5.00 बजे और रात को 9:30 बजे होता है]
Mall91 मे अगर आप यह तीनों सिंपल काम के रोज करते हैं तो अपने मोबाइल रिचार्ज फ्री में तो कर ही सकते हैं .
Mall91 मे आपको न्यूज़ पढ़ कर mpoint कमा सकते हैं
Mall91 मे लाइव वीडियो कॉल करके mpoint कमा सकते हैं.
Mall91 मे आप short video upload करके एम पॉइंट और पैसे कमा सकते हैं Unlimited
Mall91 Live tv देखकर mpoint कमा सकते हैं
Mall91 मे सिंपल गेम खेलकर mpoint और पैसा अनलिमिटेड कमा सकते हैं
Mall91 मे QR Code अपनी दुकान में लगाकर अच्छी इनकम कर सकते हैं
Mall91 मे कोरियर सर्विस चालू कर 5000 से 30000 तक कमा सकते हैं
Mall91 के प्रोडक्ट को एफिलिएट कर के unlimited income कर सकते हैं
Mall91 में Level Income
जैसा आपको OneAD में हर Active यूजर का पैसा मिलता हैं बिलकुल उसी तरह इसमे भी मिलेगा लेकिन सिर्फ 10 लेवल ही नही पूरे 15 लेवल तक तो है ना कमाल की बात... लेवल इनकम प्रति व्यक्ति कुछ इस प्रकार है....
My refferal code-NVLDT
Level 1 से 5.00 रुपये
Level 2 से 2.50 रुपये
Level 3 से 1.25 रुपये
Level 4 से 1.00 रुपये
Level 5 से 0.75 रुपये
Level 6 से 0.65 रुपये
Level 7 से 0.50 रुपये
Level 8 से 0.45 रुपये
Level 9 से 0.41 रुपये
Level 10 से 0.36 रुपये
Level 11 से 0.33 रुपये
Level 12 से 0.30 रुपये
Level 13 से 0.27 रुपये
Level 14 से 0.24 रुपये
Level 15 से 0.22 रुपये
Level Income सभी active Member के हिसाब से मिलता है.
L 1 Income+ L 2 Income + L 3 Income + -------L 15 Income= Total Income
आपके Network में होने वाले खरीदी में भी आपको Commission मिलेगा.
New Update-Network Product शेयर करने पर 2 लेवल तक Commission.
Payment
Withdrawal Options
1. बैंक ट्रान्सफर- 5 ₹ प्रोसेसिंग फ़ीस.
2. Paytm- 3₹ Minimum Withdraw Amount और 2% प्रोसेसिंग फ़ीस.
3. Upi- 100₹ Minimum Withdraw Amount और 5 ₹ प्रोसेसिंग फ़ीस.
4. Bills91- Unlimited
5. Golds91- 100₹
Minimum 3Rs भी आप निकाल सकते है. यदि आप Paytm, UPI, Bank से Payment लेते है तो आपको 7 कार्य दिवस में प्राप्त हो जायेगे.

Comments

Popular posts from this blog

Ocean Currents.

हैलो दोस्तों, आज हम लोग महासागरीय धाराओं के बारे में अध्ययन करेंगे। Hello friends, today we will study about ocean currents . महासागरीय धाराएं :- महासागर के जल के सतत एवं निर्देष्ट दिशा वाले प्रवाह को महासागरीय धारा कहते हैं। एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दूरी तक महासागरीय जल की एक राशि के प्रवाह को महासागरीय जलधारा (Ocean Current) कहते हैं. इन्हें समुद्री धाराएँ भी कहते हैं। वस्तुतः महासागरीय धाराएं, महासागरों के अन्दर बहने वाली उष्ण या शीतल नदियाँ हैं। प्रायः ये भ्रांति होती है कि महासागरों में जल स्थिर रहता है, किन्तु वास्तव मे ऐसा नही होता है। महासागर का जल निरंतर एक नियमित गति से बहता रहता है और इन धाराओं के विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं। प्राकृतिक धारा में प्रमुख अपवहन धारा एवं स्ट्रीम करंट होती हैं। एक स्ट्रीम करंट की कुछ सीमाएं होती हैं, जबकि अपवहन धारा के बहाव की कोई विशिष्ट सीमा नहीं होती। पृथ्वी पर रेगिस्तानों का निर्माण जलवायु के परिवर्तन के कारण होता है। उच्च दाब के क्षेत्र एवं ठंडी महासागरीय जल धाराएं ही वे प्राकृतिक घटनाएं हैं, जिनकी क्रियाओं के फलस्वरूप सैकड़ों

Air masses and Fronts.

हैलो दोस्तों, आज हम लोग वायु राशियां और वाताग्र के बारे में अध्ययन करेंगे। Hello friends, today we will study about Air masses and Fronts. वायु राशियां (Air masses) :- Image source- Google Image by- nationalgeographic.org वायुराशियाँ वायुमंडल का वह भाग हैं, जिसमें  तापमान तथा आद्रता  के भौतिक लक्षण क्षैतिज दिशा में एक समान होते हैं। ये वायु राशियां जिस मार्ग पर चलती हैं, उसकी तापमान और आद्रता सम्बन्धी दशाओं को परिमार्जित (Modify) करती हैं,  तथा स्वयं भी उनसे प्रभावित होती हैं। विश्व के विभिन्न भागों के मौसम में परिवर्तन विभिन्न वायुराशियों की क्रिया प्रतिक्रिया के कारण होती हैं। एक वायुराशि का  अनुप्रस्थ विस्तार कई हजार किमी  और ऊपर की ओर  क्षोभ मंडल  तक होता हैं। Air masses :- Air masses are the part of the atmosphere in which the physical characteristics of temperature and humidity are uniform in the horizontal direction.  These air quantities modulate the temperature and humidity conditions of the path on which they travel, and are themselves affected by them.

Tide and Ebb.

ज्वार-भाटा:- सूर्य और चन्द्रमा की  आकर्षण शक्तियों  के कारण सागरीय जल के  ऊपर उठने तथा नीचे गिरने  को  ज्वार -भाटा  कहा जाता हैं। इससे उत्पन्न तरंगो को  ज्वारीय तरंगे  कहा जाता हैं। Tide-Ebb:- The rising and falling of ocean water due to the attractiveness of the sun and the moon is called tides.  The waves resulting from this are called tidal waves. सागरीय जल  के  ऊपर उठकर तट की ओर बढ़ने  को  ज्वार (Tide)  तथा इस समय जल के उच्चतम तल को  उच्च ज्वार (High Tide)  कहते हैं। सागरीय जल के  तट से टकराकर वापस लौटने  को  भाटा (Ebb)  कहते हैं, तथा उससे निर्मित निम्न जल को  निम्न ज्वार (Low Tide)  कहते हैं। ज्वार -भाटा   सूर्य व चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल  तथा  पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल  के कारण आता हैं। गुरुत्वाकर्षण व अपकेंद्रीय बलों  के प्रभाव के कारण प्रत्येक स्थान पर  12 घंटे  में ज्वार आना चाहिए लेकिन यह  चन्द्रमा के सापेक्ष पृथ्वी के गतिशील  होने के कारण प्रतिदिन लगभग  26 मिनट  की देरी से आता हैं।  The rise of ocean water and moving towards the coast is called Tide and at