हैलो दोस्तों, आज हम लोग पवनों के बारे में अध्ययन करेंगे।
Hello friends, today we will study about the winds.
पवन (Winds) :-
हम जानते हैं कि पृथ्वी पर विभिन्न स्थानों पर वायुदाब में क्षैतिज विषमताएं हैं। इस विषमता के कारण वायु उच्च वायु दाब से निम्न वायु दाब की ओर बहती हैं। क्षैतिज रूप से गतिशील इस हवा को पवन कहते हैं। जबकि ऊर्ध्वाधर दिशा में बहने वाली हवा को वायुधारा (Aircurrent) कहते हैं।
पवन की दिशा एवं गति को दाब प्रवणता, कारिआलिस बल, अभिकेंद्रीय त्वरण तथा भूतल का घर्षण प्रभावित करता हैं।
पवनों के प्रकार (Types of Winds) :-
पवनें दो प्रकार की होती हैं। -
1. स्थायी पवनें।
2. अस्थायी पवनें।
1. स्थायी पवनें।
ये वे पवनें है जो वर्ष भर एक निश्चित दिशा में उच्च वायु दाब से निम्न वायु दाब की ओर चलती हैं। इसी लिए इन्हे स्थायी या सनातनी (Permanent or Planetary winds ) भी कहते हैं।
ये पवनें तीन प्रकार की होती है।
* व्यापारिक पवनें (Trade winds)
* पछुआ पवनें (Westerlies)
* धुर्वीय पवनें (Polar winds)
व्यापारिक पवनें :-
Hello friends, today we will study about the winds.
![]() |
Image source- Google Image by- pinterest.com |
पवन (Winds) :-
हम जानते हैं कि पृथ्वी पर विभिन्न स्थानों पर वायुदाब में क्षैतिज विषमताएं हैं। इस विषमता के कारण वायु उच्च वायु दाब से निम्न वायु दाब की ओर बहती हैं। क्षैतिज रूप से गतिशील इस हवा को पवन कहते हैं। जबकि ऊर्ध्वाधर दिशा में बहने वाली हवा को वायुधारा (Aircurrent) कहते हैं।
पवन की दिशा एवं गति को दाब प्रवणता, कारिआलिस बल, अभिकेंद्रीय त्वरण तथा भूतल का घर्षण प्रभावित करता हैं।
Winds :-
We know that there are horizontal inhomogeneities in air pressure at different places on Earth. This asymmetry causes air to flow from high air pressure to low air pressure. The horizontally moving wind is called wind. Whereas the air flowing in the vertical direction is called aircurrent.
The direction and speed of the wind affect pressure gradient, carialis force, central acceleration and surface friction.
पवनों के प्रकार (Types of Winds) :-
पवनें दो प्रकार की होती हैं। -
1. स्थायी पवनें।
2. अस्थायी पवनें।
Types of Winds :-
There are two types of winds. -
1. Permanent Winds.
2. Temporary Winds.
1. स्थायी पवनें।
ये वे पवनें है जो वर्ष भर एक निश्चित दिशा में उच्च वायु दाब से निम्न वायु दाब की ओर चलती हैं। इसी लिए इन्हे स्थायी या सनातनी (Permanent or Planetary winds ) भी कहते हैं।
ये पवनें तीन प्रकार की होती है।
* व्यापारिक पवनें (Trade winds)
* पछुआ पवनें (Westerlies)
* धुर्वीय पवनें (Polar winds)
1. Permanent Winds.
These are the winds which move in a certain direction from high air pressure to low air pressure throughout the year. For this reason, they are also called Permanent or Planetary winds.
These winds are of three types.
* Trade winds
* Westerlies
व्यापारिक पवनें :-
ये पवनें उपोष्ण उच्च वायु दाब से विषुवतीय निम्न वायु दाब की ओर बहती हैं। उत्तरी गोलार्द्ध में इन पवनों की दिशा उत्तर -पूर्वी तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिण -पूर्वी दिशा में चलती हैं। इसीलिए इन्हें पूर्वा पवन (Easterlies) भी कहते हैं।
ये पवनें प्राचीन काल में पालदार जलयानों को चलाने में सुविधा प्रदान करती थी। इसीलिए इन पवनों को व्यापारिक पवनें कहते थे। ये पवनें उच्च अक्षांश से आने के कारण कुछ ठंडी होती हैं।
Trade winds :-
These winds flow from subtropical high air pressure to equatorial low air pressure. In the northern hemisphere, the direction of these winds runs in the northeast and the southern hemisphere in the southeast. That is why they are also called Purva Pavans (Easterlies).
These winds facilitated the operation of Paladar ships in ancient times. That is why these winds were called commercial winds. These winds are somewhat cold due to coming from high latitudes.
पछुआ पवनें :-
ये पवन उपोष्ण उच्च वायुदाब से उपधुर्वीय निम्न वायु दाब की ओर चलती हैं। इन पवनों को प्रति व्यापारिक पवनें भी कहते हैं।
उत्तरी गोलार्द्ध में इनकी दिशा दक्षिण -पश्चिम से उत्तर -पूर्व तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर -पश्चिम से दक्षिण -पूरब की ओर बहती हैं। इन पवनों की धुर्वीय सीमा परिवर्तित होती रहती हैं।
दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थल की कमी के कारण इनकी गति तीव्र तथा तूफानी होती हैं। इनकी तीव्र गति के कारण 40° दक्षिणी अक्षांश में इन्हें गरजता चालीस (Roraing Forties), 50° दक्षिणी अक्षांश के पास भयंकर पचासा (Furous Fifties) तथा दक्षिणी अक्षांश के पास चीखती साठा (shrieking sixties) कहते हैं।
West Winds :-
These winds move from subtropical high pressure to subdural low air pressure. These winds are also called per trade winds.
Their direction in the Northern Hemisphere flows from the southwest to the northeast and in the southern hemisphere from the northwest to the south-east. The polar limits of these winds keep changing.
Due to the lack of land in the southern hemisphere, their movements are rapid and stormy. Due to their rapid movement, they are called Roraing Forties at 40 ° southern latitude, fierce Poussa near 50 ° south latitude and shrieking sixties near southern latitude.
![]() |
Image source- Google Image by- sites.google.com |
धुर्वीय पवनें :-
ये पवनें धुर्वीय उच्च वायुदाब से उपधुर्वीय निम्न वायुदाब की ओर चलती हैं।
वैसे तो ये निश्चित अक्षांशों से चलती हैं। लेकिन जब सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में होता हैं, तो इनका क्षेत्र कुछ उत्तर दिशा की ओर खिसक जाता हैं और जब सूर्य दक्षिण गोलार्द्ध में चमकता है, तो इनका क्षेत्र भी दक्षिण दिशा में खिसक जाता हैं।
धुर्वों से आने वाली पवनें बहुत ठंडी होती हैं और बड़े वेग से चलती हैं। उत्तरी गोलार्द्ध में चलने वाली ये पवनें नार्थ -ईस्टर कहलाती हैं।
Polar winds :-
These winds move from polar high air pressure to subdural low pressure.
By the way, they run from certain latitudes. But when the sun is in the northern hemisphere, their field slips towards some north direction and when the sun shines in the south hemisphere, their field also slips in the south direction.
Winds coming from axles are very cold and move with great speed. These winds, which run in the northern hemisphere, are called the north-easter.
2.अस्थायी पवनें।
ये पवनें तीन प्रकार की होती हैं। मानसूनी, समीर एवं स्थानीय पवनें।
मानसूनी पवनें (Monsoon winds) :-
ये पवनें मौसम के अनुसार बहती हैं। ग्रीष्मकाल में ये पवनें समुद्र से स्थल की ओर चलती हैं। इसलिए इन्हें ग्रीष्मकालीन मानसून कहते हैं।
शीत ऋतू में ये पवनें स्थल से समुद्र की ओर चलती हैं। इसलिए इन्हें शीतकालीन मानसून कहते हैं।
![]() |
Image source- Google Image by- Britannica.com |
समीर पवनें (Breeze winds) :-
स्थलीय समीर :- रात्रि के समय स्थल भाग समुद्री भाग की तुलना में जल्दी ठंडा हो जाता हैं। इसलिए स्थल भाग पर उच्च वायु दाब का क्षेत्र बन जाता हैं जबकि समुद्री सतह देर से ठंडी होती है। यहाँ निम्न वायु दाब का क्षेत्र होता हैं। इसलिए वायु स्थल से जल की ओर बहती हैं और स्थलीय समीर कहलाती हैं।
समुद्री समीर :- वायु दाब के अंतर के कारण दिन में वायु समुद्र से स्थल की ओर बहती हैं। समुद्री समीर कहलाती हैं।
घाटी समीर :- दिन के समय में पर्वतीय ढाल घाटी की तुलना में जल्दी गर्म होते हैं। इसलिए दिन में हवा घाटी से पर्वतीय ढाल की ओर बहती हैं। इन्हें एनाबेटिक पवनें या घाटी समीर कहते हैं।
पर्वत समीर :- रात्रि के समय पर्वतीय ढ़ाल घाटी की तुलना में जल्दी ठन्डे होते हैं। इसलिए हवा का बहाव पर्वतीय ढ़ाल से घाटी की ओर होता हैं। इन पवनों को केटाबेटिक पवनें या पर्वत समीर कहते हैं।
स्थानीय पवनें (Local winds) :-
किसी विशेष स्थान पर विशेष गुणों से सम्पन्न चलने वाली पवन स्थानीय पवन कहलाती हैं -ये दो प्रकार की होती हैं। गर्म पवन एवं ठंडी पवन।
2. Temporary Winds.
These winds are of three types. Monsoon, Sameer and Local Winds.
Monsoon winds: -
These winds flow according to the seasons. In summer, these winds move from the sea towards the site. Therefore, it is called summer monsoon.
In the cold season these winds move from the site towards the sea. Therefore, they are called winter monsoons.
Breeze winds: -
Terrestrial Sameer: - At night time the land area gets cooler than the sea part. Hence the area of high air pressure is formed at the site, while the sea surface is late cold. Here the area of low air pressure occurs. Hence air flows from the site to the water and is called terrestrial Sameer.
Sea breeze: - Due to the difference of air pressure, during the day the air flows from the sea to the site. The sea is called Samir.
Valley Samir: - In the day time, the mountain slopes are warmer than the valley. Hence during the day the winds flow from the valley towards the mountain slopes. These are called anabatic winds or valley breeze.
Mount Sameer: - At night, the mountain slopes are cooler than the valley. Therefore, air flows from the mountain slopes towards the valley. These winds are called catabatic winds or mountain breeze.
![]() |
Image source- Google Image by- Britannica.com |
Local winds: -
Winds that run at certain places with special properties are called local winds - they are of two types. Hot Wind and Cold Wind.
स्थानीय गर्म पवनें :-
फॉन :- आल्प्स पर्वत के उत्तरी ढलानों के सहारे उतरने वाली गर्म व शुष्क हवा हैं। इसका सबसे अधिक प्रभाव स्विट्जरलैंड में होता हैं। यह बर्फ को पिघलाकर अंगूरों को पकने में सहायता करती हैं। आस्ट्रिया और जर्मनी में फॉन के नाम से जाना जाता हैं।
चिनूक :- यह रॉकी पर्वत के पूर्वी ढालों पर चलने वाली शुष्क हवा हैं। इसके प्रभाव से बर्फ पिघल जाती हैं जिससे शीतकाल में भी हरी भरी घास जम जाती हैं। यह बर्फ को पिघला देती हैं। इसीलिए इसे हिम – भक्षणी भी कहते हैं। इसका प्रभाव क्षेत्र पश्चिमी कनाड़ा और अमेरिका हैं।
सिरॉको :- उत्तरी अफ्रीका से चलने वाली ये गर्म और शुष्क हवाएं सिरॉको कहलाती हैं। ये हवाएं जब जब भूमध्य सागर को पार करके इटली और स्पेन में पहुंचकर रक्त वर्षा करती हैं। इस हवा को इटली में सिरॉको, स्पेन में लेवेश। मैड्रिया व कनारी द्वीप समूह में लेस्ट के नाम से जाना जाता हैं। इसको कई और नामों से जाना जाता है। खमसिन- मिस्र, गिबली- लीबिया, चिली- ट्यूनीशिया ।
ब्लैक रोलर :- उत्तरी अमेरिका के विशाल मैदानों में चलने वाली गर्म एवं धूल भरी शुष्क हवाएं।
हरमट्टन :- सहारा मरुस्थल से गिनी तट की ओर चलती हैं। इस हवा को डॉक्टर हरमट्टन भी कहा जाता हैं।
अन्य मह्त्वपूर्ण गर्म हवाएं।
शामल | मेसोपोटामिया,इराक व फारस की खाड़ी |
काराबुरान | मध्य एशिया के तारिम बेसिन |
योमा | जापान |
सीमून | ईरान व इराक के कुर्दिस्तान |
जोन्डा | अर्जेंटीना और उरग्वे |
सेंटाऐना | कैलिफोर्निया |
नार्वेस्टर | उत्तरी न्यूजीलैंड |
ब्रिक फील्डर | आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रान्त |
सीस्टन | पूर्वी ईरान |
कोयमबैंग | जावा द्वीप (इंडोनेशिया) |
लू | उत्तर भारत |
बाग्यों | फिलीपींस द्वीप समूह |
सुखोवै | रूस व कजाकिस्तान |
बर्ग | दक्षिण अफ्रीका |
अयाला | फ़्रांस के सेंट्र्ल मैसिफ क्षेत्र |
मारिन | दक्षिण फ़्रांस |
स्थानीय ठंडी पवनें :-
विलीवाव | अलास्का |
बोरा | एड्रियाटिक तट |
मिस्ट्रल | स्पेन व फ़्रांस |
मेस्ट्रेल | उत्तरी इटली |
मेस्ट्रो | कोर्सिका, सार्डिनिया, आयोनियन एवं एंड्रिआटिक क्षेत्र |
बुरान | रूस |
बाइज | दक्षिण फ़्रांस |
पैम्परों | अर्जेंटीना |
फ्रियाजेम | ब्राजील |
नॉर्दर | अमेरिका |
नोर्टी | अमेरिका |
पोनेंटी | दक्षिण अफ्रीका |
पेम्पागायो | मैक्सिको |
नेवाडॉस | इक्वेडोर |
विली -विली | आस्ट्रेलिया |
सीस्टान | पूर्वी ईरान |
हबूब | सूडान |
पुर्गा | टुंड्रा प्रदेश |
केप डॉक्टर | दक्षिण अफ्रीका |
Fawn: - Alps are hot and dry air supporting the northern slopes of the mountain. It has the most effect in Switzerland. It helps the grapes to ripen by melting ice. In Austria and Germany known as Fon.
Chinook: - It is a dry air moving on the eastern slopes of the Rocky Mountains. Due to its effect, the snow melts, which also creates green grass in winter. It melts the ice. That is why it is also called icebreaker. Its areas of influence are Western Canada and the United States.
Sirocco: - These hot and dry winds from North Africa are called Sirocco. These winds, when crossing the Mediterranean Sea, reach Italy and Spain, show blood. This air levees in Cirocco, Spain in Italy. Madria and Canary Islands are known as Lest. It is known by many more names. Khamsin- Egypt, Gibli- Libya, Chile- Tunisia.
Black Roller: - Hot and dusty dry winds moving across the vast plains of North America.
Harmattan: - Sahara runs from the desert towards the Guinea coast. This air is also called Doctor Harmattan.
Thank You.
Comments
Post a Comment