हैलो दोस्तों, आज हम लोग पर्वतों के बारे में अध्ययन करेंगे।
Hello friends, today we will study about Mountains.
पर्वत (Mountains) :-
पृथ्वी की सतह पर पर्वत द्वितीयक क्रम (second order) के उच्चावच हैं। पर्वत में एक संकुचित शिखर, तीव्र ढाल, तथा एक विस्तृत आधार पाया जाता है।
पर्वत निकटवर्ती क्षेत्रों की तुलना में 1000 मी० से भी अधिक ऊँचे होते हैं तथा जिनकी ऊंचाई 1000 मी0 से कम होती हैं वे पहाड़ी कहलाती हैं।
एक ही काल में निर्मित एक संकरी पेटी में विस्तृत पर्वत एवं पहाडियों के क्रम को पर्वत श्रेणी (Mountain range) कहलाती हैं।
भिन्न-भिन्न कालों में निर्मित विभिन्न समांतर श्रेणियों व एकाकी पर्वत मिलकर पर्वत श्रंखला (Mountain Chain) बनाते हैं।
विभिन्न युगों में निर्मित पर्वत व पहाडियों के समूह को पर्वत समूह (Mountain group )कहा जाता हैं।
कई पर्वत समूहों व पर्वत तंत्र के समूह को कार्डिलेरा (Cordillera) कहा जाता हैं जैसे-उत्तरी अमेरिका का प्रशांत तटीय पर्वतीय भाग रॉकी कार्डिलेरा का एक प्रमुख उदाहरण हैं।
Hello friends, today we will study about Mountains.
![]() |
Image source- Google Image by- pexels.com |
पृथ्वी की सतह पर पर्वत द्वितीयक क्रम (second order) के उच्चावच हैं। पर्वत में एक संकुचित शिखर, तीव्र ढाल, तथा एक विस्तृत आधार पाया जाता है।
पर्वत निकटवर्ती क्षेत्रों की तुलना में 1000 मी० से भी अधिक ऊँचे होते हैं तथा जिनकी ऊंचाई 1000 मी0 से कम होती हैं वे पहाड़ी कहलाती हैं।
एक ही काल में निर्मित एक संकरी पेटी में विस्तृत पर्वत एवं पहाडियों के क्रम को पर्वत श्रेणी (Mountain range) कहलाती हैं।
भिन्न-भिन्न कालों में निर्मित विभिन्न समांतर श्रेणियों व एकाकी पर्वत मिलकर पर्वत श्रंखला (Mountain Chain) बनाते हैं।
विभिन्न युगों में निर्मित पर्वत व पहाडियों के समूह को पर्वत समूह (Mountain group )कहा जाता हैं।
कई पर्वत समूहों व पर्वत तंत्र के समूह को कार्डिलेरा (Cordillera) कहा जाता हैं जैसे-उत्तरी अमेरिका का प्रशांत तटीय पर्वतीय भाग रॉकी कार्डिलेरा का एक प्रमुख उदाहरण हैं।
Mountains :-
Mountains on the surface of the Earth are second-order reliefs. The mountain has a narrow peak, steep slope, and a broad base.
Mountains are more than 1000 meters higher than the adjacent areas and whose height is less than 1000 meters are called hills.
The sequence of broad mountains and hills in a narrow box constructed at the same time is called a mountain range.
The different parallel ranges and isolated mountains formed in different periods form a mountain chain.
The group of mountains and hills formed in different eras is called mountain group.
Many mountain groups and mountain systems are called the Cardillera, such as the Pacific coastal mountains of North America are a prime example of the Rocky Cardillera.
पर्वतों का वर्गीकरण :-
निर्माण प्रक्रिया के आधार पर पर्वतों को निम्न रूपों में विभाजित किया गया हैं -
Classification of mountains: -
On the basis of the construction process, the mountains are divided into the following forms -
वलित या मोड़दार पर्वत (Fold Mountains) :- पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों द्वारा जब चट्टानों में मोड़ या वलन पड़ जाते हैं तो इन्हें मोडदार या वलित पर्वत कहते हैं।
वलित पर्वत का निर्माण भू- सन्न्तियो (Geosyncline) में होता हैं; जिसे पर्वतों का पालना(Cradle) कहा जाता हैं।भू -सन्न्तियाँ जलपूर्ण वृहद गर्त होती हैं, जिनमें अवसादों का निरन्तर जमाव होने से तली पर बढ़ने वाले भार के कारण उसमें धसाव क्रिया होती हैं। इससे उत्पन्न क्षैतिज बल (संकुचन बल) वलित पर्वत को विकसित करते हैं। चट्टानों में वलन क्रिया द्वारा अपनाति (Anticline) तथा अभिनति (Syncline) का विकास होता हैं। भू- सन्न्तियो में पर्वतों के निर्माण की तीन अवस्थाएँ होती हैं – शैलजनन, पर्वत निर्माण तथा पर्वत विकास की अवस्था।
शैलजनन अवस्था (Lithogenesis) :-
इस अवस्था में भू -सन्न्तियों में अवसादों के जमाव से अवसादी चट्टानों का निर्माण होता हैं।
पर्वत निर्माण अवस्था (Orogenesis) :-
इस अवस्था में भू -सन्न्तियो के अवसादों पर संकुचन बल के प्रभाव से वलन क्रिया द्वारा उनमें मोड़ पड़ने से पर्वत का निर्माण होता हैं।
पर्वत विकास अवस्था (Glyptogenesis) :-
संकुचन बल की अधिक सक्रियता के कारण पर्वतों की ऊंचाई में वृद्धि होती हैं।
- वलित पर्वतों का विस्तार संसार में सबसे अधिक पाया जाता हैं।
- वलित पर्वत संसार के सर्वोच्च पर्वत हैं। हिमालय पर्वत एक वलित पर्वत हैं।
- भारत का अरावली पर्वत संसार का सबसे प्राचीनतम वलित पर्वत हैं।
- वलित पर्वतों में जीवाश्म की प्राप्ति होती हैं।
- वलित पर्वतों का निर्माण परतदार/अवसादी चट्टानों से होता हैं।
- वलित पर्वत चापाकृति/ धनुषाकृति में विकसित होते हैं।
- उत्तरी अमेरिका का आप्लेशीयन पर्वत एक वलित पर्वत हैं। जिसमें कोयले का विशाल भंडार पाया जाता हैं।
- आस्ट्रेलिया का ग्रेट डिवाइडिंग रेंज प्राचीन मोडदार पर्वत हैं।
- विश्व के सभी नवीन मोडदार पर्वतों की उत्पत्ति टर्शियरी युग में हुई हैं।
- भारत का हिमालय पर्वतमाला टर्शियरी युग में टेथीज सागर के अवसादों में वलन से विकसित वलित पर्वत माला हैं।
- प्लेट विवर्तनिकी के अनुसार हिमालय का निर्माण इंडियन प्लेट के यूरेशियन प्लेट की ओर गतिशीलता का परिणाम हैं।
- इंडियन प्लेट 5 cm/Year के दर से यूरेशियन प्लेट की ओर गतिशील हैं यही कारण हैं की हिमालय इस दर से प्रतिवर्ष ऊँचा उठ रहा हैं।
- इंडियन प्लेट की गतिशीलता की दिशा उत्तर -पूर्व होने के कारण ही पूर्वी हिमालय की ऊंचाई पश्चिमी हिमालय से अधिक हैं।
- उत्तरी अमेरिका का रॉकी, दक्षिण अमेरिका का एंडीज, एशिया का हिमालय, आस्ट्रेलिया का ग्रेट डिवाइडिंग रेंज, अफ्रीका का एटलस, यूरोप का आल्प्स वलित/ मोडदार पर्वत के उदहारण हैं।
Image source- Google Image by- sites.google.com
Fold Mountains:-
When the rocks are folded or folded by the internal forces of the earth, they are called modar or folded mountains.
The Vallit Mountains are formed in the Geosyncline; What is called the Cradle of the mountains. The geomagnets are watery large troughs, in which the sedimentation action is due to the increased load on the bottom due to the constant deposition of sediments. The horizontal force (contraction force) produced from this develops the mountain of valor. Anticline and syncline develop in the rocks by folding action. There are three stages of construction of mountains in geo-boundaries - rock formation, mountain formation and the stage of mountain development.
Lithogenesis: -
At this stage sedimentary rocks are formed by deposition of sediments in the geomorphic zone.
Orogenesis: -
In this state, due to the force of contraction force on the sediments of the geocenters, the formation of mountain by folding in them by folding action.
Glyptogenesis: -
The height of the mountains increases due to greater activation of the contraction force.
The expansion of the great mountains is the most found in the world.
The Valit Mountains are the highest mountain in the world. The Himalayan mountains are a mountain range.
The Aravali mountains of India are the oldest mountain range in the world.
Fossils are found in the great mountains.
The valleys are formed by flaky / sedimentary rocks.
The Valt Mountains develop in architrave / archery.
The Aplesian Mountains of North America are a mountain. In which huge coal reserves are found.
The Great Dividing Range of Australia is the ancient Moddar Mountains.
All the new modular mountains of the world have their origin in the Tertiary era.
The Himalayan ranges of India are the Valla Parvat Mala developed by folding in the sediments of the Tethys Sea in the Tertiary era.
According to plate tectonics, the formation of the Himalayas is the result of the Indian plate moving towards the Eurasian plate.
The Indian plate is moving towards the Eurasian plate at the rate of 5 cm / year, which is why the Himalayas are rising at this rate every year.
The elevation of the eastern Himalayas is higher than the western Himalayas due to the northeast direction of mobility of the Indian plate.
Rocky North America, the Andes of South America, the Himalayas of Asia, the Great Dividing Range of Australia, the Atlas of Africa, the Alps of Europe are examples of the Vald / Moddar mountains.
ब्लॉक पर्वत (Block Mountains) :-
जब पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों के प्रभाव से चट्टानों के मध्य भाग नीचे दब जाता हैं तथा आस -पास के भाग ऊपर उठ जाते हैं तो इस प्रकार का पर्वत भ्रंशोत्थ पर्वत(Block mountain) कहलाता हैं। बीच में धँसे भाग को रिफ्ट घाटी कहते हैं।
जर्मनी में ऊँचे उठे हुए भाग को हॉर्स्ट (Horst) कहते हैं।
भारत का नीलगिरी, पाकिस्तान का Salt Range, जर्मनी का Black Forest, Vosgeg तथा अमेरिका का Sierra Nevada पर्वत block mountain हैं।
अमेरिका का Sierra Nevada पर्वत विश्व की सबसे विस्तृत Block Mountain हैं।
![]() |
Image source- Google Image by- brainly.in |
Block Mountains: -
When the central part of the rocks gets buried under the influence of the internal forces of the earth and the surrounding parts rise up, this type of mountain is called Block mountain. The sunken section in the middle is called Rift Valley.
In Germany, the elevated part is called Horst.
Nilgiris of India, Salt Range of Pakistan, Black Forest of Germany, Vosgeg and Sierra Nevada Mountains of America are the block mountains.
America's Sierra Nevada Mountains are the world's largest block mountain.
अवशिष्ट पर्वत (Residual Mountains) :-
ये पर्वत एक लम्बे समय में अपरदन की प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप निर्मित होते हैं। इन पर्वत को अवशिष्ट, अनाच्छादित, Relict Mountain के नाम से जाना जाता हैं।
भारत में इस प्रकार के पर्वत हैं – सतपुड़ा व नीलगिरीकी पहाड़ियां, राजमहल की पहाड़ियां, पारसनाथ की पहाड़ियां, विन्ध्याचल की पहाड़ियां।
स्पेन- सीयरा
Residual Mountains: -
These mountains are formed as a result of erosion process in a long time. These mountains are known as residual, uncharted, Relict Mountain.
There are such types of mountains in India - Satpura and Nilgiri hills, Rajmahal hills, Parasnath hills, Vindhyachal hills.
Spain - Ciera
America - Gas and Butte
ज्वालामुखीय एवं संचित पर्वत (Accumulated Mountains) :-
इस प्रकार के पर्वतों का निर्माण ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा के साथ विभिन्न पदार्थो के जमाव से होता हैं। इसके अलावा रेगिस्तान में बालू के स्तूप भी एक प्रकार के संचित पर्वतों की श्रेणी में आते हैं।
भारत में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बैरन द्वीपऔर नरकोडम द्वीप पर इस प्रकार के पर्वत पाए जाते हैं।
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखीय पर्वत चिली का एकांकागुआ पर्वत।
![]() |
Image source- Google Image by- unisci24.com |
Accumulated Mountains: -
These types of mountains are formed by the deposition of various substances along with the lava emanating from the volcano. Apart from this, the sand stupas in the desert also fall in a category of accumulated mountains.
Mountains of this type are found in the Andaman-Nicobar Islands in India on Baron Island and Narkodam Island.
Ekkagua Mountains of Chile, the world's highest volcanic mountain.
Thank You.
Thank You.
Comments
Post a Comment