हैलो दोस्तों, आज हम लोग भूकंप के बारे में अध्ययन करेंगे।
Hello friends, today we will study about Earthquake.
भूकंप (Earthquake) :-
भू-पटल में पृथ्वी की आन्तरिक और बाह्य शक्तियों के प्रभाव से उत्पन्न कम्पन(Oscillation) भूकंप कहलाता हैं।भूकंप का अध्ययन भूकंप विज्ञान(Seismology) के अंतर्गत किया जाता हैं।भूकंपीय तरंगो का अंकन भूकम्प्लेखी तरंगों द्वारा किया जाता हैं। पृथ्वी के आन्तरिक भाग में भूकंप के उत्पत्ति केंद्र को भूकंप का मूल(Focus) कहा जाता हैं। भूकंप के ऊपर स्थित धरातलीय बिंदु अधिकेन्द्र(Epicentre) कहलाता हैं।
Hello friends, today we will study about Earthquake.
![]() |
Image source- Google Image by- wallpapersafari.com |
भू-पटल में पृथ्वी की आन्तरिक और बाह्य शक्तियों के प्रभाव से उत्पन्न कम्पन(Oscillation) भूकंप कहलाता हैं।भूकंप का अध्ययन भूकंप विज्ञान(Seismology) के अंतर्गत किया जाता हैं।भूकंपीय तरंगो का अंकन भूकम्प्लेखी तरंगों द्वारा किया जाता हैं। पृथ्वी के आन्तरिक भाग में भूकंप के उत्पत्ति केंद्र को भूकंप का मूल(Focus) कहा जाता हैं। भूकंप के ऊपर स्थित धरातलीय बिंदु अधिकेन्द्र(Epicentre) कहलाता हैं।
Earthquake :-
Oscillation earthquakes resulting from the effects of the Earth's internal and external forces are called earthquakes. Earthquakes are studied under Seismology. Seismic waves are characterized by seismic waves. The origin of the earthquake in the inner part of the Earth is called the focus of the earthquake. The ground point above the earthquake is called Epicentre.
भूकंप के कारण :-
भूकंप की उत्पत्ति के कई आंतरिक और बाह्य कारण हैं।
ज्वालामुखीय क्रिया के दौरान भूगर्भ से निकलने वाले वाष्प तथा मैग्मा द्वारा धरातल पर धक्का लगाने से भूकंप की उत्पत्ति होती हैं।
पृथ्वी की आन्तरिक शक्तियों के कारण भूपटल की चट्टानों में भ्रंशन(Faulting) तथा वलन क्रिया(Folding)।
भूगर्भशास्त्री एच. एफ. रीड के अनुसार पृथ्वी की आन्तरिक चट्टानों के रबड़ के समान फैलने और सिकुड़ने से भूकंप की उत्पत्ति होती हैं।इसे Elastic Rebound Theory कहा जाता हैं।
पर्वतीय ढालों पर वर्षा के प्रभाव से बड़े -बड़े चट्टानों के खिसकने(Landslide) के कारण भूकंप की उत्पत्ति होती हैं।
आधुनिक प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत के अनुसार पृथ्वी की कठोर प्लेटों के गतिशीलता (Mobility) के कारण भूकंप की उत्पत्ति होती हैं।
मानव द्वारा खनन, बांधो के निर्माण, परमाणु विस्फोट इत्यादि मानवीय कारणों से भी भूकंप की उत्पत्ति होती हैं।
Causes of Earthquake :-
There are many internal and external causes of earthquake origin.
Earthquakes are caused by vapor and magma pushing the ground during the volcanic action.
Faulting and folding in the rocks of the crust due to the internal forces of the Earth.
Geologist H. F. According to Reid, earthquakes are caused by the spreading and shrinking of the internal rocks of the earth like rubber. This is called Elastic Rebound Theory.
Earthquakes are caused by landslide of large rocks due to the effect of rainfall on the mountain slopes.
According to modern plate tectonics theory, earthquakes are caused by mobility of hard plates of the earth.
Earthquakes are also caused by human reasons like mining, construction of dams, nuclear explosions etc.
भूकंपीय रेखाएं :-
There are two scales for measuring earthquakes.
Richter scale :-
This scale was created by American geologist Charles Francis Richter in 1935. It is based on the measurement of energy released during the earthquake. There are a total of 9 units in this earthquake measure with a magnitude of 1 unit equivalent to 170 grams T.N.T.
Markelli Scale :-
This scale was created by Italian seismologist Marcelli in 1931. It has a total of 12 units and measurements are made on the basis of damage caused by the earthquake.
भूकंप के प्रकार :-
भूकंप की गहराई के आधार पर भूकंप तीन वर्गों में विभाजित किया गया हैं।
सामान्य भूकंप- गहराई 25-50 कि.मी होती हैं।
मध्यवर्ती भूकंप- गहराई 50-250 कि.मी होती हैं।
पातालीय भूकंप- गहराई 250-700 कि.मी होती हैं।
Earthquake Type :-
Earthquakes are divided into three classes based on the depth of the earthquake.
Normal earthquake - depths are 25–50 km.
Intermediate earthquake-depths are 50–250 km.
Natives earthquake - depths are 250–700 km.
विश्व के भूकंपीय क्षेत्र(Seismic zone) :-
परि प्रशांत पेटी (Circum pacific belt) :-
प्रशांत महासागर के चारों ओर स्थित क्षेत्र परिप्रशांत क्षेत्र कहलाते हैं। संसार के सर्वाधिक 65% भूकंप इसी क्षेत्र में आते हैं। इस क्षेत्र में भूकंप का कारण वलित पर्वतों की स्थिति, प्लेटों का अपसरण एवं अभिसरण तथा सक्रिय ज्वालामुखी का पाया जाना।
मध्य महाद्वीपीय पेटी (Mid continental belt) :-
मध्य महाद्वीपीय कटिबंध को भूमध्य सागरीय और अल्पाइन हिमालय कटिबंध भी कहा जाता हैं। इस क्षेत्र में संसार के 21 प्रतिशत भूकंप आते हैं। इसी पेटी में हिमालय, आल्पस तथा अफ्रीका के भ्रंश घाटी के सहारे स्थित भूकंपीय क्षेत्र पाए जाते हैं।
मध्य महासागरीय पेटी (Mid oceanic belt) :-
महासागरों के मध्यवर्ती भाग में पाए जाने वाले मध्य सागरीय कटक(Mid-Oceanic Ridge) के पास भूकंप की उत्पत्ति होती हैं। अटलांटिक और हिन्द महासागरीय क्षेत्रमें अपसारी प्लेट सीमांत के पास भूकंप की उत्पत्ति होती हैं।
Seismic zone of the world: -
Circum pacific belt: -
The regions around the Pacific Ocean are called mature zones. This region has the highest 65% earthquake in the world. The cause of earthquake in this region is the condition of the valleys, divergence and convergence of plates and the occurrence of active volcanoes.
Mid continental belt: -
The central continental tropics are also called Mediterranean and Alpine Himalayan tropics. 21 percent of the world's earthquakes occur in this region. In this box, seismic zones are found along the Himalayas, Alps and the fault basins of Africa.
Mid oceanic belt: -
Earthquakes originate near the Mid-Oceanic Ridge found in the central part of the oceans. Earthquakes originate near the divergent plate frontier in the Atlantic and Indian Ocean regions.
सुनामी (Tsunami) :-
भूकंपीय तरंगो के कारण महासागरीय जल में उत्पन्न जल तरंगो को जापान में सुनामी (जिसका शाब्दिक अर्थ ” बंदरगाही लहरें” हैं) कहा जाता हैं। परिप्रशांत महासागरीय क्षेत्र में सुनामी की अधिकता पाई जाती हैं क्योकि यह ज्वालामुखी और भूकंप का सर्वाधिक संवेदनशील क्षेत्र हैं।
भारत में हिमालय सर्वाधिक भूकंपीय क्षेत्र हैं। भारत को पांच भूकंपीय क्षेत्रों में विभाजित किया गया हैं। भारत में पूना, देहरादून, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भूकंप मापक केंद्र बनाये गए हैं। भारत का हिमालय क्षेत्र पांचवी भूकंपीय पेटी में रक्खा गया हैं जहाँ भूकंप आने पर अत्यधिक क्षति होने की संभावना हैं।
Tsunami: -
Water waves generated in oceanic waters due to seismic waves are called tsunamis (literally "monkey waves") in Japan. An abundance of tsunamis are found in the Pacific Ocean region as it is the most vulnerable zone of volcanoes and earthquakes.
The Himalayas are the most seismic region in India. India is divided into five seismic zones. Earthquake measuring centers have been built in Poona, Dehradun, Delhi, Mumbai and Kolkata in India. The Himalayan region of India has been laid in the fifth seismic belt where there is a possibility of excessive damage due to earthquake.
Thank You.
भूकंपीय रेखाएं :-
![]() |
Image source- Google Image by- cusjc.ac |
सम- भूकंप रेखा (Isoseismal) :- समान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा सम-भूकंप रेखा कहलाती हैं।
सह- भूकंप रेखा (Homoseismal) :- समान समय पर उत्पन्न होने वाली भूकंपीय तरंगों के स्थान को मिलाने वाली रेखा सह-भूकंप रेखा कहलाती हैं।
सम- सह- भूकंप रेखा (Co-seismal) :- धरातल पर समान भूकंपीय तीव्रता तथा एक ही समय उत्पन्न होने वाले भूकंपीय स्थानों को मिलाने वाली रेखा सम-सह-भूकंपीय रेखा कहलाती हैं।
Seismic Lines :-
Isoseismal :- The line joining places of similar seismic intensity is called the even-seismic line.
Homoseismal :- The line joining the location of seismic waves originating at the same time is called the co-earthquake line.
Co-seismal line :- The line joining the same seismic intensity on the ground and the seismic locations arising at the same time is called the even-cum-seismic line.
भूकंपीय तरंगें (Seismic waves) :-
जब भूकंप केंद्र से भूकंप शुरू होता हैं तो इस केंद्र से भूकंपीय लहरें उठने लगती हैं तथा सर्व प्रथम भूकंप अधिकेन्द्र पर पहुँचती हैं। भूकंपीय लहरों को तीन भागों में विभाजित किया जाता हैं।
प्राथमिक तरंगें (P-wave) :-
प्राथमिक तरंगें भूपटल पर सबसे पहले उत्पन्न होती हैं तथा इनकी औसत गति 8 से 14 किमी/सैकंड होती हैं। चूँकि इसकी गति सबसे अधिक होती हैं इसलिए धरातल पर यह सबसे पहले पहुँचती हैं। ये तरंगे ध्वनि के समान होती हैं तथा एक- दूसरे का धक्का देते हुए आगे चलती हैं। ये तरंगे ठोस, द्रव तथा गैसीय पदार्थो में यात्रा कर सकती हैं।
द्वितीयक तरंगें (S-wave) :-
ये तरंगें केवल ठोस माध्यम में ही गमनशील हैं। ये तरंगे प्रकाश तरंगों के समान होती हैं। इनके अणुओं की गति समकोण पर होती हैं। ये तरंगे प्राथमिक तरंगो के बाद उपन्न होती हैं क्योकि ये तरंगे तरल पदार्थो से होकर नहीं गुजर पाती इसलिए सागरों में जाकर विलुप्त हो जाती हैं। इन तरंगों की गति 5-6 किमी / सेकंड होती हैं।
धरातलीय तरंगें (L-wave) :-
ये तरंगे धरातल के समीप उत्पन्न होती हैं इसलिए ये सबसे अधिक खतरनाक हैं इनका वेग 3 किमी /सेकंड होता हैं।
Seismic waves :-
When the earthquake starts from the earthquake center, seismic waves start to rise from this center and the first earthquake reaches the epicenter. Seismic waves are divided into three parts.
![]() |
Image source- Google Image by- tribonet.org |
Primary waves (P-wave) :-
Primary waves originate first on the crust and have an average speed of 8 to 14 km / s. Since it has the highest speed, it reaches the ground first. These waves are similar to sound and move forward pushing each other. These waves can travel in solid, liquid and gaseous substances.
Secondary waves (S-wave) :-
These waves are only moving in a solid medium. These waves are similar to light waves. Their molecules move at right angles. These waves arise after the primary waves because these waves do not pass through the liquids and therefore go extinct in the oceans. The speed of these waves is 5-6 km / s.
Surface waves (L-wave) :-
These waves originate near the ground, so they are the most dangerous, they have a velocity of 3 km / s.
भूकंप की तीव्रता :-
रिक्टर स्केल :-
इस स्केल का निर्माण अमेरिकी भूगर्भशास्त्री Charles Francis Richter ने 1935 में किया था। यह भूकंप के समय मुक्त होने वाली उर्जा के मापन पर आधरित हैं। इस भूकंप मापक में कुल 9 इकाईया हैं इसमें 1 इकाई की तीव्रता 170 ग्राम T.N.T के समतुल्य होती हैं।
मारकेली स्केल :-
इस स्केल का निर्माण इटली के भूकंप शास्त्री मारकेली ने 1931 में किया था|इस पर कुल 12 इकाईया होती हैं तथा इसके द्वारा मापन भूकंप द्वारा होने वाली क्षति के आधार पर किया जाता हैं।
Earthquake intensity :-![]() |
Image source- Google Image by- Socratic.org |
There are two scales for measuring earthquakes.
Richter scale :-
This scale was created by American geologist Charles Francis Richter in 1935. It is based on the measurement of energy released during the earthquake. There are a total of 9 units in this earthquake measure with a magnitude of 1 unit equivalent to 170 grams T.N.T.
Markelli Scale :-
This scale was created by Italian seismologist Marcelli in 1931. It has a total of 12 units and measurements are made on the basis of damage caused by the earthquake.
भूकंप के प्रकार :-
भूकंप की गहराई के आधार पर भूकंप तीन वर्गों में विभाजित किया गया हैं।
सामान्य भूकंप- गहराई 25-50 कि.मी होती हैं।
मध्यवर्ती भूकंप- गहराई 50-250 कि.मी होती हैं।
पातालीय भूकंप- गहराई 250-700 कि.मी होती हैं।
Earthquake Type :-
Earthquakes are divided into three classes based on the depth of the earthquake.
Normal earthquake - depths are 25–50 km.
Intermediate earthquake-depths are 50–250 km.
Natives earthquake - depths are 250–700 km.
विश्व के भूकंपीय क्षेत्र(Seismic zone) :-
परि प्रशांत पेटी (Circum pacific belt) :-
प्रशांत महासागर के चारों ओर स्थित क्षेत्र परिप्रशांत क्षेत्र कहलाते हैं। संसार के सर्वाधिक 65% भूकंप इसी क्षेत्र में आते हैं। इस क्षेत्र में भूकंप का कारण वलित पर्वतों की स्थिति, प्लेटों का अपसरण एवं अभिसरण तथा सक्रिय ज्वालामुखी का पाया जाना।
मध्य महाद्वीपीय पेटी (Mid continental belt) :-
मध्य महाद्वीपीय कटिबंध को भूमध्य सागरीय और अल्पाइन हिमालय कटिबंध भी कहा जाता हैं। इस क्षेत्र में संसार के 21 प्रतिशत भूकंप आते हैं। इसी पेटी में हिमालय, आल्पस तथा अफ्रीका के भ्रंश घाटी के सहारे स्थित भूकंपीय क्षेत्र पाए जाते हैं।
मध्य महासागरीय पेटी (Mid oceanic belt) :-
महासागरों के मध्यवर्ती भाग में पाए जाने वाले मध्य सागरीय कटक(Mid-Oceanic Ridge) के पास भूकंप की उत्पत्ति होती हैं। अटलांटिक और हिन्द महासागरीय क्षेत्रमें अपसारी प्लेट सीमांत के पास भूकंप की उत्पत्ति होती हैं।
![]() |
Image source- Google Image by- bgs.ac.uk |
Seismic zone of the world: -
Circum pacific belt: -
The regions around the Pacific Ocean are called mature zones. This region has the highest 65% earthquake in the world. The cause of earthquake in this region is the condition of the valleys, divergence and convergence of plates and the occurrence of active volcanoes.
Mid continental belt: -
The central continental tropics are also called Mediterranean and Alpine Himalayan tropics. 21 percent of the world's earthquakes occur in this region. In this box, seismic zones are found along the Himalayas, Alps and the fault basins of Africa.
Mid oceanic belt: -
Earthquakes originate near the Mid-Oceanic Ridge found in the central part of the oceans. Earthquakes originate near the divergent plate frontier in the Atlantic and Indian Ocean regions.
सुनामी (Tsunami) :-
भूकंपीय तरंगो के कारण महासागरीय जल में उत्पन्न जल तरंगो को जापान में सुनामी (जिसका शाब्दिक अर्थ ” बंदरगाही लहरें” हैं) कहा जाता हैं। परिप्रशांत महासागरीय क्षेत्र में सुनामी की अधिकता पाई जाती हैं क्योकि यह ज्वालामुखी और भूकंप का सर्वाधिक संवेदनशील क्षेत्र हैं।
भारत में हिमालय सर्वाधिक भूकंपीय क्षेत्र हैं। भारत को पांच भूकंपीय क्षेत्रों में विभाजित किया गया हैं। भारत में पूना, देहरादून, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भूकंप मापक केंद्र बनाये गए हैं। भारत का हिमालय क्षेत्र पांचवी भूकंपीय पेटी में रक्खा गया हैं जहाँ भूकंप आने पर अत्यधिक क्षति होने की संभावना हैं।
![]() |
Image source- Google Image by- pinterest.com |
Tsunami: -
Water waves generated in oceanic waters due to seismic waves are called tsunamis (literally "monkey waves") in Japan. An abundance of tsunamis are found in the Pacific Ocean region as it is the most vulnerable zone of volcanoes and earthquakes.
The Himalayas are the most seismic region in India. India is divided into five seismic zones. Earthquake measuring centers have been built in Poona, Dehradun, Delhi, Mumbai and Kolkata in India. The Himalayan region of India has been laid in the fifth seismic belt where there is a possibility of excessive damage due to earthquake.
Thank You.
Comments
Post a Comment