हैलो दोस्तों, आज हम लोग चक्रवात और प्रति चक्रवात के बारे में अध्ययन करेंगे।
Hello friends, today we will study about Cyclones and Anticyclone.
चक्रवात (Cyclone) :-
Hello friends, today we will study about Cyclones and Anticyclone.
![]() |
Image source- Google Image by- wallpapercave.com |
चक्रवात (Cyclone) :-
चक्रवात न्यूनदाब के ऐसे केंद्र होते हैं, जिनके चारों ओर सम वायुदाब की रेखाएं पाई जाती हैं तथा केंद्र से सतह की ओर वायुदाब बढ़ते हुए क्रम में पाया जाता हैं। जिसके परिणाम स्वरूप परिधि से केंद्र की ओर पवनें प्रवाहित होती हैं।
इनकी दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में Anticlock wise तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में clock wise होती हैं। चक्रवात सामान्यत: गोलाकार, अंडाकार या वी -आकार के होते हैं।
Cyclone :-
Cyclones are such centers of low pressure, around which lines of even air pressure are found and in increasing order of pressure from center to surface. As a result, winds flow from the periphery to the center.
Their direction is Anticlock wise in Northern Hemisphere and clock wise in Southern Hemisphere. Cyclones are usually circular, oval, or V-shaped.
चक्रवात के प्रकार :-
चक्रवात दो प्रकार के होते हैं।
1. उष्ण कटिबंधीय चक्रवात।
2. शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात।
1. उष्ण कटिबंधीय चक्रवात :-
ये चक्रवात भूमध्य रेखा के दोनों ओर कर्क तथा मकर रेखा के मध्य सक्रिय होते हैं। इनकी उत्पत्ति दो विपरीत स्वभाव वाली हवाओं के परस्पर मिलने से बने वाताग्र के कारण होती हैं।
ये आकार में छोटे परन्तु इनकी गति बहुत तीव्र होती हैं जिससे ये बहुत विनाशकारी होते हैं। इनका व्यास 80 किमी से 300 किमी तक होता हैं तथा इसकी गति 30 किमी प्रति घंटा से 120 किमी प्रति घंटा तक होती हैं।
उष्ण कटिबंधीय चक्रवात सदैव गतिशील नहीं होते। कभी -कभी ये एक ही स्थान पर कई दिनों तक वर्षा करते रहते हैं।
चक्रवातों के केंद्रीय भागों को आँख या शांत क्षेत्र कहा जाता हैं।
भारत में आने वाले सुपर साइक्लोन की गति 225 किमी प्रति घंटा होती हैं तथा इनके केंद्र व परिधि के वायुदाब में अंतर 40 -55 mb रहता हैं।
टॉरनेडो सयुंक्त अमेरिका में उत्पन्न होने वाला एक ऐसा चक्रवात हैं, जिसकी आकृति कीपाकर होती हैं। जिसके निचले भाग का व्यास मात्र 50 से 100 मीटर का होता हैं। इसकी गति 800 किमी प्रति घंटा की होती हैं तथा अधिकतम समय 1 घंटा होता हैं।
चक्रवात का नाम - स्थान
हरिकेन - कैरीबियन द्वीप समूह
टाइफून - दक्षिणी चीन सागर, फिलीपींस
चक्रवात - हिंद महासागर
विली - विली - ऑस्ट्रेलिया
2. शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात :-
शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात 35° -65° अक्षांशो के मध्य दोनों गोलार्द्धों में उत्पन्न होते हैं, जहाँ पछुआ पवनों के प्रभाव में पश्चिम से पूर्व दिशा में चलते हैं। इनकी आकृति गोलाकार, अंडाकार या V -आकार की होती हैं। जिसके कारण इन्हें लो (Low), गर्त (Depression) या ट्रफ (Trough) कहा जाता हैं।
ये मध्य अक्षांशो के मौसम को बड़े पैमाने पर प्रभावित करते हैं। इनकी गति सामान्यतः 32 किमी से 48 किमी के मध्य होती है। इनके चलने के मार्ग को झंझा -पथ (Stormm track) कहा जाता हैं।
एक आदर्श शीतोष्ण चक्रवात का व्यास 1040 किमी से 1920 किमी के मध्य होता हैं।
Types of cyclones :-
There are two types of cyclones.
1. Tropical cyclones.
2. Temperate Tropical Cyclones.
1. Tropical cyclone :-
These cyclones are active on either side of the equator between the Tropic of Cancer and the Tropic of Capricorn. Their origin is due to the atmosphere formed by the joining of two opposite nature winds.
They are small in size but they are very fast, making them very destructive. They have diameters ranging from 80 km to 300 km and have speeds ranging from 30 km per hour to 120 km per hour.
Tropical cyclones are not always moving. Sometimes they keep raining at the same place for several days.
The central parts of cyclones are called eye or quiet zones.
Super cyclones coming to India have a speed of 225 km per hour and the difference between their center and perimeter air pressure is 40 -55 mb.
Tornadoes are a cyclone originating in the United States, whose shape is kipakar. The diameter of the lower part is only 50 to 100 meters. It has a speed of 800 km per hour and the maximum time is 1 hour.
Cyclone name - Place
Hurricane - Caribbean Islands
Shantou - South China Sea, Philippines
Cyclone - Indian Ocean
Willie - willie - australia
Tornado - America
2. Temperate cyclone :-
Temperate tropical cyclones occur in both hemispheres between latitudes 35 ° –65 °, where westerlies move west to east under the influence of winds. They are circular, oval or V-shaped in shape. Because of which they are called Low, Depression or Trough.
These affect the weather of the middle latitudes extensively. Their speed is usually between 32 km to 48 km. Their walking path is called stormm track.
The diameter of an ideal temperate cyclone is between 1040 km to 1920 km.
![]() |
Image source- Google Image by- digitally learn.com |
चक्रवात का जीवन चक्र :-
चक्रवात के जीवन चक्र की 6 अवस्थाएं होती हैं। -
- प्रथम अवस्था में गर्म एवं ठंडी वायु राशियां एक दूसरे के समांतर चलती हैं।
- दूसरी अवस्था में दोनों वायु राशियां एक -दूसरे के क्षेत्र में प्रविष्ट होने का प्रयास करती हैं तथा लहरनुमा वाताग्र का निर्माण करती हैं।
- तीसरी अवस्था में उष्ण एवं शीट वाताग्रों का पूर्ण विकास हो जाता हैं तथा चक्रवात का रूप प्राप्त हो जाता हैं।
- चौथी अवस्था में शीत वाताग्र के तेजी से आगे बढ़ने पर उष्ण वाताग्र संकुचित होने लगता हैं।
- पांचवी अवस्था में चक्रवात का अवसान होने लगता हैं।
- छठी अवस्था में उष्ण वृतांश विलीन हो जाता हैं और चक्रवात समाप्त हो जाता हैं।
There are 6 stages of a cyclone's life cycle. -
In the first stage, hot and cold air quantities run parallel to each other.
In the second stage, both the air signs try to enter each other's area and form the wave-shaped atmosphere.
In the third stage, the heat and sheet atmospheres are fully developed and the form of a cyclone is achieved.
In the fourth stage, when the cold air moves rapidly, the warm atmosphere starts to shrink.
In the fifth stage, the cyclone ends.
In the sixth stage, the heat dissipates and the cyclone ends.
प्रति चक्रवात (Anticyclone) :-
प्रतिचक्रवात वृत्ताकार समदाब रेखाओं से घिरा हुआ वायु का ऐसा क्रम होता है जिसके केंद्र में वायुदाब उच्चतम होता है जो बाहर की ओर घटता जाता है। इस कारण हवाएं केंद्र से परिधि की ओर चलती हैं।
प्रतिचक्रवातों की उत्पत्ति अधिकतर उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्रों में होती है जबकि भूमध्यरेखीय निम्न दाब क्षेत्र में ये नहीं पाए जाते हैं।
प्रतिचक्रवात में मौसम साफ रहता है।इनके केंद्र में वायुदाब अधिकतम होता है।चक्रवातों की तुलना में बहुत विस्तृत आकार होता है।प्रतिचक्रवात 30-35 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से चलते हैं।उत्तरी गोलार्द्ध में इनकी दिशा घड़ी की सुई के अनुकूल (clockwise) और दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई के प्रतिकूल (anti-clockwise) होती है।
![]() |
Image source- Google Image by- Wikipedia.org |
Anticyclone :-
An anticyclone is a sequence of air surrounded by circular isobar lines with the highest pressure at the center that decreases outward. This causes winds to move from the center to the periphery.
Anticyclists originate mostly in subtropical high pressure areas while they are not found in equatorial low pressure regions.
The weather in a cyclone is clear. The air pressure in its center is maximum. The cyclone has a very wide size compared to that. The cyclone is 30–35 km. Per hour speed. Their direction in the northern hemisphere is clockwise and anti-clockwise in the southern hemisphere.
Thank You
Comments
Post a Comment