पृथ्वी का ऊष्मा बजट (Heat Budget Of Earth) :-
हैलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं पृथ्वी के ऊष्मा बजट के बारे में। तो आईए शुरू करते हैं -
Hello friends, today we are going to talk about the Earth's heat budget. So let's start
ऊष्मा बजट (Heat Budget) :-
पृथ्वी पर औसत तापमान सदैव एक सा ही बना रहता हैं, क्योकिं पृथ्वी पर जितनी ऊष्मा सूर्यातप से प्राप्त होती हैं उतनी ही ऊष्मा पार्थिव विकिरण द्वारा वापस अंतरिक्ष में चली जाती हैं। इस प्रकार पृथ्वी पर ताप का संतुलन बना रहता हैं। इसी को पृथ्वी का ऊष्मा बजट कहते हैं। या दूसरे शब्दों में पृथ्वी पर आने वाली सौर्यिक विकिरण और बाहर जाने वाली पार्थिव विकिरण के लेखा जोखा को ऊष्मा बजट कहा जाता है।
Thank You.
हैलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं पृथ्वी के ऊष्मा बजट के बारे में। तो आईए शुरू करते हैं -
Hello friends, today we are going to talk about the Earth's heat budget. So let's start
ऊष्मा बजट (Heat Budget) :-
पृथ्वी पर औसत तापमान सदैव एक सा ही बना रहता हैं, क्योकिं पृथ्वी पर जितनी ऊष्मा सूर्यातप से प्राप्त होती हैं उतनी ही ऊष्मा पार्थिव विकिरण द्वारा वापस अंतरिक्ष में चली जाती हैं। इस प्रकार पृथ्वी पर ताप का संतुलन बना रहता हैं। इसी को पृथ्वी का ऊष्मा बजट कहते हैं। या दूसरे शब्दों में पृथ्वी पर आने वाली सौर्यिक विकिरण और बाहर जाने वाली पार्थिव विकिरण के लेखा जोखा को ऊष्मा बजट कहा जाता है।
माना कि ऊष्मा की 100 Units हैं। तब 35 unit ऊष्मा पृथ्वी पर पहुंचने से पहले ही प्रवर्तित हो जाती हैं।
- 35 Unit (कुल परावर्तित ऊष्मा) = 27 Unit ( बादलों के ऊपरी छोर से)+ 6 Unit ( वायुमंडल के ऊपरी परत से)+2 Unit (पृथ्वी के हिमाच्छादित क्षेत्रो से)
- 65 Unit (अवशोषित उष्मा) = 14 Unit (वायुमंडल में) + 51 Unit (पृथ्वी के धरातल द्वारा)
- 51 Unit = 17 (अंतरिक्ष में परावर्तित) + 34 Unit ( वायुमंडल में प्रत्यक्ष पार्थिव विकिरण, तापीय संवहन, ऊष्मा विक्षोभ, वाष्पीकरण व संघनन की गुप्त उष्मा के द्वारा अवशोषित कर ली जाती हैं)
- इस प्रकार वायुमंडल सौर विकिरण से प्राप्त 14 Unit तथा पार्थिव विकिरण से प्राप्त 34 Unit कुल 48 Unit ऊष्मा अंतरिक्ष में परावर्तित करता हैं।
- अत: पृथ्वी के धरातल व वायुमंडल से लौटने वाली विकिरण की Units क्रमश: 17 व 48 हैं अर्थात कुल यूनिट 65 हैं।
इसे ही पृथ्वी का ऊष्मा बजट या ऊष्मा संतुलन कहते हैं।
Heat Budget :-
The average temperature on the Earth always remains the same, because the same amount of heat that the Earth receives from sunlight goes back into space by earth radiation. Thus, there is a balance of heat on the Earth. This is called the heat budget of the Earth. Or in other words, the accounting of solar radiation coming out on Earth and Earth radiation going out is called heat budget.
Suppose there are 100 Units of heat. Then 35 units of heat are released before reaching the earth.
35 Unit (total reflected heat) = 27 Unit (from the upper end of the clouds) + 6 Unit (from the upper layer of the atmosphere) +2 Unit (from the snowy regions of the Earth)
65 Unit (absorbed heat) = 14 Unit (in atmosphere) + 51 Unit (by earth's surface)
51 Unit = 17 (reflected in space) + 34 Unit (Direct Earth's radiation in the atmosphere, thermal convection, heat turbulence, evaporation and condensation are absorbed by latent heat)
In this way, the atmosphere reflects a total of 14 units of solar radiation and 34 units of earth radiation in total 48 units of heat.
Thus, the units of radiation returning from the earth's surface and atmosphere are 17 and 48 respectively, that is, the total units are 65.
This is called the heat budget or heat balance of the earth.
समताप रेखाएं(Isotherms) :-
- समताप रेखा वह काल्पनिक रेखा है, जो जो समान तापमान वाले बिंदुओं को मिलाती हैं। यह रेखा पूर्व – पश्चिम दिशा में अक्षांशो के समांतर खींची जाती है। एक अक्षांश पर स्थित सभी स्थानों पर तापमान समान रहता हैं।
- ये रेखाएं सीधी होती है, लेकिन समुद्रतट के पास इनमें झुकाव आ जाता हैं।
- दक्षिणी गोलार्ध में जल भाग अधिक होने के कारण वहां तापमान सम्बन्धी विषमताएं कम होती हैं। इसीलिए दक्षिणी गोलार्द्ध समताप रेखा में मोड़ कम पाए जाते हैं।
- समताप रेखाओं के बीच की दूरी से तापमान बदलने की दर (ताप प्रवणता) का अनुमान लगाया जाता हैं।
- यदि ताप प्रवणता अधिक हैं तो इसका अर्थ हैं, कि समताप रेखाएं पास -पास हैं और यदि ताप प्रवणता कम हैं तो समताप रेखाएं दूर -दूर हैं।
- उष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में तापमान अधिक होता हैं। इसलिए अधिक मूल्य वाली समताप रेखाएं उष्ण कटिबंध में होती हैं। धुर्वीय प्रदेशों में तापमान बहुत कम होता हैं इसलिए वहां कम मूल्य की समताप रेखाएं पाई जाती हैं।
- तापमान में सर्वाधिक अंतर जनवरी और जुलाई में पाया जाता हैं। इसीलिए तापमान विश्लेषण के लिए इन्ही दो महीनों को अधिकांशतः चुना जाता हैं।
Isotherms :-
The stratosphere is the imaginary line that joins points with similar temperatures. This line is drawn parallel to the latitudes in the east-west direction. Temperatures remain the same at all locations located on one latitude.
These lines are straight, but tilt near the beach.
In the Southern Hemisphere, due to the high water area, there are less temperature differences. That is why the bend in the southern hemisphere stratosphere is less frequent.
The rate of change of temperature (temperature gradient) is estimated from the distance between the stratospheres.
If the temperature gradients are high, it means that the stratospheres are near-by and if the temperature gradients are low, then the stratospheres are far away.
Temperatures are high in tropical regions. Therefore, the stratospheres of higher value are in the tropical region. Temperatures are very low in the polar regions, so low-value stratospheres are found there.
Thank You.
Comments
Post a Comment